3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ओवल में लंच के बाद रोकना पड़ा खेल, टीम इंडिया ने 72 रन बनाकर गंवाए 2 विकेट

IND vs ENG Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट को लंच के बाद ही रोकना पड़ गया। बारिश की वजह से लंच के बाद का खेल भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे तक शुरू नहीं हो पाया था।

Team India at Manchester (Photo Credit- IANS)
Team India at Manchester (Photo Credit- IANS)

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट गुरुवार से 'द ओवल' में शुरू हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। लंच तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल एक बार फिर असफल रहे। जायसवाल 9 गेंद पर 2 रन बनाकर गस एटकिंसन का शिकार बने।

यशस्वी के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 10 के स्कोर पर गंवा दिया। भारत को दूसरा झटका 38 के स्कोर पर केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल 14 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने तीसरे विकेट के लिए अब तक 34 रन जोड़े हैं और टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 72 तक पहुंचाया है। सुदर्शन 67 गेंद पर 25 और गिल 23 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

लंच के बाद के खेल में देरी

बारिश की वजह से लंच थोड़ा पहले ले लिया गया और भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे तक बारिश और आउटफील्ड के गिले होने की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका है। अगर दोबार मैच शुरू होता है तो 10-12 ओवर तक तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा।

इससे पहले भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें 4-4 बदलावों के साथ उतरी हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इंजर्ड विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की जगह प्रसिद्ध कृष्णा टीम में वापस आए हैं। शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज की जगह करुण नायर और आकाश दीप को मौका दिया गया है। इंग्लैंड की टीम में बेन स्टोक, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन, ब्रायडन कार्स नहीं हैं। इनकी जगह जैकब बेथल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन और जोश टंग को जगह दी गई है। कप्तानी ओल पोप कर रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।