Karun Nair, India vs England 5th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। यह उनके टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक, जो कि आठ साल बाद आया है।
नायर ने न सिर्फ अपनी इस पारी से फैंस का दिल जीता, बल्कि मैदान पर खेल भावना दिखाने को लेकर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है। दरअसल भारतीय पारी के 57वें ओवर के दौरान इंग्लिश तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए। जेमी ओवरटन की गेंद पर करुण नायर ने बेहतरीन शॉट लगाया, गेंद सीधा मिड ऑफ पर बाउंड्री के पास गई। वोक्स ने इसे दौड़ते हुए रोकने की कोशिश की और डाइव लगाई। लेकिन डाइव के दौरान वोक्स को कंधे में चोट लग गई।
वोक्स ने चौका बचा लिया, हालांकि जब तक वे गेंद तक पहुंचे भारतीय बल्लेबाजों ने दौड़ कर तीन रन पूरे कर लिए थे। चोट की वजह से वोक्स ने गेंद उठाकर वापस नहीं फेंकी और भारतीय बल्लेबाजों के पास अब चौथा रन दौड़ने का भी मौका था। लेकिन करुण और सुंदर ने ऐसा नहीं किया। इस तरह भारतीय बल्लेबाजों ने अगला रन लेने से मना कर दिया। उनके इस खेल भावना को देखकर खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जमकर तारीफ हो रही है।
इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और सिर्फ 64 ओवर का खेल ही हो सका। इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए। लंच के समय साई सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। लेकिन इसके बाद भारत को एक के बाद एक चार झटके लगे।
दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर टिके हुए हैं। यशस्वी जायसवाल (2), केएल राहुल (14), शुभमन गिल, साई सुदर्शन (38), रवींद्र जडेजा (9) और ध्रुव जुरेल (19) जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया। वहीं इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए।
Published on:
01 Aug 2025 11:06 am