भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 क आखिरी मुकाबले से तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स बाहर हो गए हैं। पांचवें टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज को कंधे में चोट लग गई थी। चोट की दर्द की वजह से गेंदबाज को मैदान से बाहर जाना पड़ा था। क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग के दौरान लॉन्ग-ऑफ पर करुण नायर के शॉट को रोकने की कोशिश में गिर पड़े। वह गेंद को बाउंड्री पर जाने से रोकने के बाद दर्द में दिखे और मैदान से बाहर चले गए।
टीम के खिलाड़ी गस एटकिंसन ने दिन का खेल खत्म होने के बाद क्रिस वोक्स की चोट पर चिंता जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया। सुबह उनका स्कैल कराया गया और फिर उन्हें आरान देने का फैसला लिया गया। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर वॉक्स के बाहर होने के जानकारी दी। यह इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वोक्स उनकी गेंदबाजी की रीढ़ रहे हैं।
वोक्स ने 14 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 46 रन देकर केएल राहुल का अहम विकेट लिया। उनके बीच मैच से बाहर होने की खबर ने इंग्लैंड की चिंता को और बढ़ा दिया है, क्योंकि टीम पहले ही इस महत्वपूर्ण अंतिम टेस्ट मैच में कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर सहित कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही है। एटकिंसन ने पहले दिन 19 ओवरों में दो विकेट लिए और संकेत दिया कि अगर टीम वोक्स के बिना खेलती है, तो वह मैच में गेंदबाजी करने के लिए तैयार हैं।
एटकिंसन ने कहा, "निश्चित रूप से, मैं तरोताजा महसूस कर रहा हूं, अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे पता है कि मुझे बस यही एक मैच खेलना है, इसलिए मैं पूरा योगदान दे रहा हूं।" ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में बारिश का प्रकोप रहा। करुण नायर के अर्धशतक ने भारत को मैच में बनाए रखा, जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने नियमित विकेट चटकाए थे। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम का स्कोर 204/6 था।
Updated on:
01 Aug 2025 03:20 pm
Published on:
01 Aug 2025 03:07 pm