28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 वर्ल्ड कप वार्म-अप शेड्यूल जारी, सूर्या ब्रिगेड नहीं, यूएसए और नामीबिया के खिलाफ खेलेगी ये भारतीय टीम

ICC T20 World Cup warm up schedule: आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 के लिए वार्म अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया और इंडिया ए तीन वार्म अप मुकाबले खेलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jan 28, 2026

ICC T20 World Cup warm up schedule

T20 World Cup 2026 (Photo Credit- ICC)

ICC T20 World Cup warm up schedule: T20 वर्ल्‍ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को ही यूएसए के खिलाफ करेगी। इससे पहले टीम इंडिया और एंडिया ए वार्म अप मैचों में एक्‍शन में नजर आएंगी। आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्‍ड कप वार्म अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 2 फरवरी को इंडिया ए यूएसए के खिलाफ एक्‍शन में नजर आएगी तो चार फरवरी को सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वार्म अप मुकाबला खेलेगी। इसके बाद तीसरा और अंतिम वार्म मैच नामीबिया के खिलाफ होगा, जिसमें इंडिया ए खेलती नजर आएगी।

आयुष म्‍हात्रे और वैभव सूर्यवंशी नहीं खेलेंगे इंडिया ए के लिए

बता दें कि इंडिया ए के नियमित कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे और स्‍टार ओपनर वैभव सूर्यवंशी फिलहाल अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खेलने में व्‍यस्‍त है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 6 फरवरी को खेला जाना है। ये इंडिया ए के लिए अनुपलब्‍ध रहेंगे। ऐसे में बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को एक नई टीम चुननी होगी, जिसकी घोषणा जल्‍द हो सकती है।

ICC T20 World Cup warm-up schedule

तारीखमैचवेन्‍यूसमय (IST)
Feb 2अफगानिस्‍तान vs स्‍कॉटलैंडबेंगलुरु3:00 PM
Feb 2इंडिया ए vs यूएसएनवी मुंबई5:00 PM
Feb 2कनाडा vs इटलीचेन्‍नई7:00 PM
Feb 3श्री लंका ए vs ओमानकोलंबो1:00 PM
Feb 3नीदरलैंड vs जिम्‍बाब्‍वेकोलंबो3:00 PM
Feb 3नेपाल vs यूएईचेन्‍नई5:00 PM
Feb 4नामीबिया vs स्‍कॉटलैंडबेंगलुरु1:00 PM
Feb 4अफगानिस्‍तान vs वेस्‍इंडीजबेंगलुरु3:00 PM
Feb 4आयरलैंड vs पाकिस्‍तानकोलंबो5:00 PM
Feb 4भारत vs साउथ अफ्रीकानवी मुंबई7:00 PM
Feb 5ओमान vs जिम्‍बाब्‍वेकोलंबो1:00 PM
Feb 5कनाडा vs नेपालचेन्‍नई3:00 PM
Feb 5न्‍यूजीलैंड vs यूएसएनवी मुंबई5:00 PM
Feb 6इटली vs यूएईचेन्‍नई3:00 PM
Feb 6इंडिया ए vs नामीबियाबेंगलुरु5:00 PM