25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GG vs MI, WPL 2026: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी, मुंबई इंडियंस की गुजरात पर दमदार जीत

GG vs MI, WPL 2026: कप्तान हरमनप्रीत कौर की विस्फोटक फिफ्टी के दम पर मुंबई इंडियंस ने 193 रन का लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से हराया।

2 min read
Google source verification

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और निकोला कैरी खुशी जताती हुई (Photo: WPL)

GG vs MI, WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग का पांचवां मुकाबला मंगलवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात जायंट्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 193 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। इस सीजन में मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, चौथे सीजन में लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद गुजरात जायंट्स को पहली हार का सामना करना पड़ा।इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस तीन में से दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इतने ही मैचों में पहली हार झेलने वाली गुजरात जायंट्स तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

हरमनप्रीत कौर की फिफ्टी

193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 5 ओवर के भीतर जी कमलिनी (13 रन) और हेली मैथ्यूज (22 रन) के विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अमनजोत कौर के साथ पारी को संभाला।

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 72 रन की अहम साझेदारी की। अमनजोत कौर 26 गेंदों में 40 रन बनाकर 13वें ओवर में आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निकोला कैरी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 43 गेंदों में नाबाद 84 रन जोड़े और चार गेंद शेष रहते मुंबई इंडियंस को जीत दिला दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाए, जबकि निकोला कैरी 23 गेंदों में 38 रन बनाकर नाबाद रहीं।

जॉर्जिया वेयरहैम की नाबाद 43 रन की पारी

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत खराब रही। टीम का पहला विकेट 2.4 ओवर में सोफी डिवाइन के रूप में गिरा। इसके बाद बेथ मूनी और कनिका अहूजा ने दूसरे विकेट के लिए 23 गेंदों में 42 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की।

बेथ मूनी 6.3 ओवर में 26 गेंदों पर 33 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान एश्ले गार्डनर ने कनिका अहूजा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन एश्ले गार्डनर 10वें ओवर में 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं।

कप्तान के आउट होने के बाद टीम के स्कोर में सिर्फ 2 रन जुड़े थे कि कनिका अहूजा (35 रन, 18 गेंद) भी आउट हो गईं। वहीं, आयुषी सोनी 16वें ओवर में रिटायर्ड आउट हो गईं।

अंत में भारती फुलमाली और जॉर्जिया वेयरहैम ने जिम्मेदारी निभाते हुए टीम के स्कोर को 20 ओवर में 5 विकेट पर 192 रन तक पहुंचाया और दोनों नाबाद रहीं। भारती फुलमाली ने 15 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए, जबकि जॉर्जिया वेयरहैम 43 रन बनाकर नाबाद रहीं।

मैच में गेंदबाजी

मुंबई इंडियंस की ओर से शबनीम इस्माइल, हेली मैथ्यूज, निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 1-1 विकेट हासिल किया। वहीं, गुजरात जायंट्स के लिए रेणुका सिंह, काशवी गौतम और सोफी डिवाइन को 1-1 सफलता मिली।