Dinesh Karthik on Gautam Gambhir: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने दावा किया है कि टीम की जीत या हार के लिए पूरी तरह से हेड कोच गौतम गंभीर ही जिम्मेदार हैं। उनकी यह टिप्पणी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ होने के बाद आई है। बता दें कि गौतम गंभीर के हेड कोच का पद संभालने के बाद से भारतीय टीम चार में से सिर्फ एक टेस्ट सीरीज ही जीत सकी है और वह भी बांग्लादेश के खिलाफ। जबकि जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि गौतम गंभीर को बल्लेबाजी की गहराई के साथ-साथ 20 विकेट लेने पर भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है। आरसीबी के कोच ने दावा किया कि हेड कोच ने ही टीम की कमान संभाली थी और कप्तान शुभमन गिल के साथ वहीं मुख्य प्रेरक शक्ति थे। कार्तिक ने कहा कि अब भारतीय टीम में जो कुछ भी होगा, उसके लिए गंभीर जिम्मेदार होंगे, क्योंकि चीजें उनके हिसाब से हो रही हैं।
कार्तिक ने कहा कि गंभीर अब अपनी राह पर चल रहे हैं। इसलिए भारतीय टीम में होने वाली हर चीज के लिए वे ही जिम्मेदार होंगे। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसका श्रेय उन्हें जाता है। अगर टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो उन्हें हाथ खड़े करके कहना चाहिए कि 'हमने गलती की'। मुझे लगता है कि उन्होंने टीम पर नियंत्रण कर लिया है।
कार्तिक ने आगे कहा कि कहा कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कोच के रूप में गंभीर का रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन टेस्ट मैचों में उन्हें अभी भी बहुत कुछ सीखना है। भारत के नए मुख्य कोच के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में मेन इन ब्ल्यू ने बांग्लादेश को उसके घर में वाइट वॉश किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 0-3 से हराया और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया से 1-3 से हार गए।
Published on:
06 Aug 2025 09:27 am