5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

VIDEO: ओवल में जीतते ही ड्रेसिंग रूम में उछल पड़े गौतम गंभीर, कोच को इस तरह खुशी से झूमते पहले नहीं देखा होगा 

Gautam Gambhir Celebrate Victory: ओवल टेस्ट जीतते ही भारतीय ड्रेसिंग रूम का नजारा कुछ अलग ही नजर आया। जैसे ही सिराज ने आखिरी विकेट चटकाया तो हेड कोच गौतम गंभीर खुशी से उछल पड़े और गर्मजोशी से सभी को गले लगाया। BCCI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भारत

lokesh verma

Aug 05, 2025

Gautam Gambhir Celebrate Victory
Gautam Gambhir Celebrate Victory: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सहायक कोचों के साथ जीत का जश्‍न मनाते हेड कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: स्‍क्रीन शॉट)

Gautam Gambhir Celebrate Victory Video: ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद हर तरफ जश्न का माहौल नजर आया। मैदान पर जहां भारतीय फैंस खुशी से झूमते नजर आए तो टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद ही पहले किसी ने देखा हो। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के गंभीर भाव से तो सभी वाकिफ हैं। लेकिन, जैसे ओवल में मोहम्‍मद सिराज ने आखिरी विकेट चटकाया तो गंभीर खुशी उछल पड़े और बेहद गर्मजोशी के साथ सभी को गले लगाया। इस दौरान वह बेहद ही भावुक नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बीसीसीआई ने शेयर किया ये वीडियो

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट से ओवल में जीत के दौरान का टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौतम गंभीर का रिएक्शन हर कोई हैरान है। वह पहले सहायक कोचों को गर्मजोशी से गले लगाते हैं और मैदान पर खिलाड़ियों को गले लगाकर शाबाशी देते हैं।

सिराज की सटीक लाइन लेंथ ने दिलाई जीत

ओवल टेस्ट में आखिरी दिन भारत को जीत के लिए चार विकेट तो इंग्लैंड को सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी। मोहम्मद सिराज की सटीक लाइन लेंथ के चलते भारत ने महज 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। चोटिल क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन इंग्लिश टीम को हार से नहीं बचा सके।

एक नजर मैच पर

टॉस हारकर भारत ने अपनी पहली पारी में करुण नायर के अर्धशतक की बदौलत महज 224 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराते हुए इंग्लैंड को 247 रन पर ढेर कर दिया। 23 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाते हुए इंग्लैंड के सामने 374 रनों का लक्ष्य रखा। मैच के चौथे दिन हैरी ब्रूक और जो रूट के शतक के बाद इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा था। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने अंत तक हिम्मत नहीं हारी और 6 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर करने में कामयाबी हासिल की।