4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Birthday Special: जब इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कर दी थी पाकिस्तानी कप्तान की बोलती बंद

Venkatesh Prasad Birthday: 5 अगस्‍त 2025 को पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का 56वां जन्‍मदिन है। इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ा एक किस्‍सा बताते हैं, जब उन्‍होंने बीच मैदान पाकिस्‍तानी कप्‍तान आमिर सोहेल की बोलती बंद कर दी थी।

भारत

lokesh verma

Aug 04, 2025

Venkatesh Prasad Birthday
Venkatesh Prasad Birthday: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद। (फोटो सोर्स: IANS)

Venkatesh Prasad Birthday Special: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजर रहती है। भारत-पाकिस्तान मैच में तनाव, रोमांच और गुस्सा सब देखने को मिलता है और इस स्थिति में जो भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन और जज्बे से टीम को जीत दिलाता है, वो क्रिकेट की दुनिया में लोकप्रिय हो जाता है। वेंकटेश प्रसाद एक ऐसा ही नाम है, जिन्‍होंने एक बार चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान आमिर सोहेल को उन्‍हीं की भाषा में ही जवाब देते हुए, उनकी बोलती बंद कर दी थी।

आमिर सोहेल ने चौका मारकर चिढ़ाया था

वेंकटेश प्रसाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रहे हैं। विश्‍व कप 1996 के क्वार्टर फाइनल मैच में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने थे। इस मैच की एक घटना क्रिकेट इतिहास की सर्वाधिक प्रचलित घटनाओं में से एक है और इसके केंद्र में वेंकटेश प्रसाद थे। दरअसल, पाकिस्तान के कप्तान आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका लगाने के बाद उन्हें चिढ़ाने का प्रयास किया।

अगली ही गेंद पर आमिर सोहेल को मारा बोल्‍ड

वेंकटेश ने अगली ही गेंद पर आमिर सोहेल को बोल्ड मारकर न सिर्फ उनकी, बल्कि पाकिस्तान की बोलती बंद कर दी थी। उस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी। मैच में वेंकटेश प्रसाद ने शानदार गेंदबाजी की थी और 10 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट लेते हुए भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

वेंकटेश प्रसाद का क्रिकेट करियर

5 अगस्त 1969 को बेंगलुरु में जन्मे वेंकटेश प्रसाद ने 1994 में 25 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। 1994 से लेकर 2001 तक वह टेस्ट और वनडे में जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले के साथ भारतीय गेंदबाजी की मजबूत कड़ी थे। प्रसाद ने सात साल के अपने करियर में 33 टेस्ट और 161 वनडे खेले। उन्होंने टेस्ट में 96 और वनडे में 196 विकेट लिए।

संन्‍यास के बाद निभाई ये भूमिका

क्रिकेट से 2005 में संन्यास लेने के बाद वेंकटेश प्रसाद बतौर कमेंटेटर और कोच सक्रिय रहे हैं। 2006 में अंडर-19 विश्व कप खेलने वाली भारतीय टीम के वह कोच रहे थे। प्रसाद 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच रहे थे। वह आईपीएल में आरसीबी और पंजाब की टीम से बतौर कोच जुड़े रहे हैं।