3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ENG vs IND Day 1 Highlights: करुण नायर के अर्धशतक से संभला भारत, पहले दिन बनाए छह विकेट खोकर बनाए 204 रन

पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर टिके हुए हैं। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 64 ओवर्स का खेल हुआ।

भारत

Siddharth Rai

Aug 01, 2025

ओवल टेस्ट के पहले दिन भारत बैकफुट पर (Photo - Espncricinfo)

India vs England 5th Test Day 1 Highlights: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन इंग्लिश तेज गेंदबाजों की कहर बरपाती गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम बैकफुट पर नज़र आई। हालांकि अंत में करुण नायर ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए टीम को संभाल लिया।

पहले दिन स्टम्प तक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 204 रन बना लिए हैं। क्रीज़ पर करुण नायर 52 और वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर टिके हुए हैं। बारिश के चलते पहले दिन सिर्फ 64 ओवर्स का खेल हुआ। नायर का सीरीज का यह पहला अर्धशतक है। इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर 2016 में घरेलू मैदान में तिहरा शतक बनाने के बाद यह उनका सर्वाधिक स्कोर है।

बारिश की बाधा के कारण खेल का समय बढ़ाया गया लेकिन नायर और सुंदर ने दृढ़ संकल्प के साथ खेलते हुए इस समय को सुरक्षित निकाल लिया। स्टंप्स के समय नायर 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से 52 और सुंदर 45 गेंदों में दो चौकों के सहारे 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

भारत के लिए यह बुरा दिन कहें या हरी पिच पर टीम ने पार स्कोर को क्रॉस कर लिया है। यह तो वक़्त ही बताएगा। यह पिच बल्लेबाजी के लिए बिलकुल भी आसान नहीं है। ऐसे में अगर टीम इंडिया को अच्छा स्कोर खड़ा करना है तो नायर को लंबी पारी खेलनी होगी।

भारत की तरफ से नायर के अलावा साई सुदर्शन ने 108 गेंदों में छह चौकों की मदद से 38, कप्तान शुभमन गिल ने 35 गेंदों में चार चौकों के सहारे 21 रन, ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 19 रन और ओपनर केएल राहुल ने 40 गेंदों में 14 रन बनाये हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए। लंच के समय साई सुदर्शन 25 और कप्तान शुभमन गिल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे।

बारिश के चलते अंपायर्स ने लंच ब्रेक पहले लेने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और चौथे ओवर में ही यशस्वी जायसवाल (2) गस एटकिंसन के खिलाफ रिव्यू पर लेग बिफोर आउट करार दिए गए। राहुल (14) सेट ही हो रहे थे कि क्रिस वोक्स की गेंद पर पर्याप्त रूम होने के बावजूद उन्हें कट करने का खामियाजा उठाना पड़ा। हालांकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है और अगले सत्र में इन दोनों बल्लेबाजों पर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी होगी। लेकिन लंच के बाद भारत के स्कोर में 11 रन जुड़े थे कि गिल एक आत्मघाती सिंगल चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए।

साई सुदर्शन चौथे विकेट के रूप में 101 के स्कोर पर आउट हुए। पिछले मैच के शतकधारी रवींद्र जडेजा इस बार नौ रन बनाकर स्लिप में लपके गए। ध्रुव जुरेल ने 40 गेंदों में 19 रन बनाये लेकिन छठे बल्लेबाज के रूप में टीम के 153 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद नायर और सुंदर के बीच अविजित साझेदारी ने फिर भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इंग्लैंड की तरफ से गस एटकिंसन और जोश टंग ने दो-दो विकेट लिए।