3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Canadian Open 2025: विक्टोरिया म्बोको ने किया बड़ा उलटफेर, नंबर-1 सीड कोको गॉफ को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

Canadian Open 2025: विक्टोरिया म्बोको ने रविवार को ओम्नियम बैंक नेशनल में नंबर 1 सीड कोको गॉफ को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ म्बोको पिछले तीन वर्षों में टॉप आठ में पहुंचने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई हैं।

भारत

lokesh verma

Aug 03, 2025

Canadian Open 2025
Canadian Open 2025: कोको गॉफ को हराकर क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाने के बाद खुशी जाहिर करतीं विक्‍टोरिया म्‍बोको। (फोटो सोर्स: IANS)

Canadian Open 2025: विक्टोरिया म्बोको ने रविवार को ओम्नियम बैंक नेशनल में नंबर 1 सीड कोको गॉफ को 6-1, 6-4 से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। क्वार्टरफाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाना है। विक्टोरिया म्बोको पिछले तीन वर्षों में टॉप आठ में पहुंचने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले गॉफ के नाम यह उपलब्धि थी। म्बोको ओपन एरा में कैनेडियन ओपन में टॉप सीड को हराने वाली दूसरी 'वाइल्ड कार्ड' खिलाड़ी हैं। इससे पहले स्टेफनी डुबोइस ने 2006 में किम क्लाइतजर्स के खिलाफ ऐसा किया था।

शीर्ष वरीयता प्राप्त को हराने वाली 5वीं सबसे युवा खिलाड़ी

2009 में इस प्रारूप की शुरुआत के बाद से म्‍बोको डब्ल्यूटीए 1000 इवेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराने वाली पांचवीं सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उनसे छोटी उम्र में यह कारनामा करने वाली खिलाड़ी केवल गॉफ (रोम 2021), मिर्रा एंड्रीवा (इंडियन वेल्स 2025), बेलिंडा बेंचिच (टोरंटो 2015) और काई चेन चांग (टोक्यो 2009) हैं।

रैंकिंग में नंबर 53 पर पहुंचीं

डब्ल्यूटीए के अनुसार, म्बोको 1987 में हेलेन केलेसी के बाद 'कैनेडियन ओपन' में सबसे युवा कनाडाई क्वार्टर फाइनलिस्ट भी हैं। म्बोको ने इस सीजन की शुरुआत पीआईएफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 333 से की थी। इस टूर्नामेंट में वह नंबर 85 रैंकिंग के साथ उतरीं, लेकिन कोको गॉफ पर मिली बड़ी जीत के बाद अब वह लाइव रैंकिंग में नंबर 53 पर पहुंच गई हैं। अगर वह एक और मुकाबला जीतती हैं, तो उनकी रैंकिंग सीधे नंबर 24 हो जाएगी।

म्‍बोको सभी पांच ब्रेक पॉइंट बचाए

उनकी यह शानदार यात्रा लगातार 20 जीत और चार खिताब के साथ छोटे स्तर के टूर्नामेंट्स से शुरू हुई। रोम में खेले गए दूसरे डब्ल्यूटीए टूर इवेंट में उन्होंने क्वालीफाई किया और वहीं कोको गॉफ को दूसरे दौर में तीन सेट तक चुनौती दी। रविवार को खेले गए मुकाबले में म्बोको ने जबरदस्त संयम दिखाते हुए अपने खिलाफ आए सभी पांच ब्रेक पॉइंट बचा लिए, जबकि गॉफ के खिलाफ पांच में से चार ब्रेक पॉइंट को भुनाया। यही इस मुकाबले का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।

झू लिन या जेसिका बूजास मानेरो से होगा अगला मैच

म्बोको ने जबरदस्त आत्मविश्वास दिखाते हुए अपने खिलाफ सभी पांच ब्रेक पॉइंट बचाए, जबकि गॉफ के खिलाफ मिले पांच में से चार ब्रेक पॉइंट को भुनाया। यही इस मैच का निर्णायक पहलू था। म्बोको सोमवार को क्वार्टर फाइनल में झू लिन और जेसिका बूजास मानेरो के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी। दूसरे क्वार्टर फाइनल में 24वीं वरीयता प्राप्त मार्टा कोस्तयुक का मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त एलेना रयबाकिना से होगा।