
ऑस्ट्रेलियाई पूर्व महिला क्रिकेटर लिसा काइटली। (फोटो सोर्स: एक्स@/mipaltan)
Lisa Keightley shares memories of 1997 World Cup: आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 अब अपने समापन की ओर है। आज बुधवार 29 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच पहला और गुरुवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस चमक-धमक के बीच ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर लिसा काइटली ने 1997 में भारत में खेले गए विश्व कप के अपने अनुभव साझा किए हैं। काइटली ने बताया कि भारत में हमारा अनुभव थोड़ा खट्टा, थोड़ा मीठा रहा। उन्होंने बताया कि उस समय हमने खस्ता हाल होटल, भोजन की दिक्कतें, बम की धमकी और चैंपियन बनने तक कई तरह के रंग देखे। लेकिन, इन सबके बीच हमारी टीम एकजुट रही जो सबसे अहम था।
काइटली ने बताया कि जब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत पहुंची तो हमें खस्ता हाल होटल में रुकवाया गया। खस्ता हाल कमरों के बाथरूम के नल में सीमेंट जमी हुई थी और उनमें गंदा पानी आ रहा था। टीवी चालू नहीं हो रहा था। हमें अपने हालात पर हंसी आ रही थी। लेकिन, हमने इन परिस्थितियों को चुनौती की तरह लिया। हमने तय किया कि चाहे कुछ भी हो, साथ रहेंगे और चैंपियन बनेंगे।
लिसा ने बताया कि भारत की यात्रा पर मैं अपने साथ एक बैग लेकर आई थी, जिसमें चॉकलेट, कैंडी और नाश्ते का सामान था। मेरी टीम ने उस बैग को टकशॉट यानि कए चलती-फिरती दुकान नाम दिया। मेरे पास कैरेमल पॉपकॉर्न भी थे, जो सबको बहुत पसंद थे। मेरी कई साथी खिलाड़ी मुझसे पॉपकॉर्न के बदले बिस्किट या म्यूसली बार का सौदा करती थीं। इससे हमारे बीच खुशनुमा माहौल बना रहता था।
उस विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के कई शहरों चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, लखनऊ और कोलकाता में मैच खेले। इस दौरान हैदराबाद में उनके साथ मजेदार वाकया घटा। लिसा ने बताया कि मैं, मेल जोन्स और जूलिया प्राइस शॉपिंग करने पुराने शहर गए थे, लेकिन लौटते समय हम होटल का नाम भूल गए। हम पुलिस स्टेशन पहुंचे और बताया कि हम ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम से हैं, तब पुलिस ने हमें अपनी गाड़ी से सुरक्षित होटल पहुंचाया।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम एक शहर से दूसरे शहर की उड़ान भर रही थी, जब उन्हें फ्लाइट में बम की धमकी की खबर मिली। लिसा ने कहा, हम सब घबरा गए थे। सामान की जांच हुई, लेकिन बाद में बताया गया कि यह झूठी धमकी थी। तब जाकर हमने राहत की सांस ली।
लिसा ने बताया कि जब हमारी टीम फाइनल मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंची तो हमें पहली बार एक फाइव स्टार होटल में ठहराया गया। हमें लगा कि अब जाकर असली क्रिकेट विश्व कप जैसा महसूस हो रहा है। फाइनल ईडन गार्डंस में था, जहां हजारों दर्शक पहुंचे थे। ज्यादातर दर्शक महिलाएं थीं। इतनी भीड़ थी कि हम एक-दूसरे की आवाज तक नहीं सुन पा रहे थे। तब ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
Published on:
29 Oct 2025 06:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
Women's World Cup 2025

