4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अब दैनिक मांग के अनुसार राजस्थान के इस जिले को मिलेगा नहर का मीठा पानी

इस कार्य के अंतर्गत करमसाना में 800 एमएल के नए डैम का निर्माण और 60 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र का पुनरुद्धार का कार्य किया जाना शामिल है।

alternate days assembly wise water supply plan gwalior mp news
alternate days assembly wise water supply plan gwalior (फोटो सोर्स- Freepik)

चूरू. जल जीवन मिशन अन्तर्गत अब चूरू के लोगों की दैनिक मांग के अनुसार नहर का मीठा पानी मिलेगा। जिसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग चूरू के अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने करमसाना फीडर का कार्यादेश जारी कर दिया हैं। जानकारी के अनुसार पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और विधायक हरलालसहारण की ओर से किए प्रयासों की क्रियान्वयन में नहरी पेयजल की आपूर्ति दैनिक मांग के अनुसार की जाएगी। इस कार्य के अंतर्गत करमसाना में 800 एमएल के नए डैम का निर्माण और 60 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र का पुनरुद्धार का कार्य किया जाना शामिल है। इस कार्य के होने के पश्चात चूरू को नहरी पेयजल मिलेगा तथा चूरू क्षेत्र में नहरी पेयजल की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

साहवा जल शोधन संयत्र का होगा पुनरुद्धार
कार्यादेश अनुसार अतिरिक्त कार्य में साहवा में 600 एमएल के नए डैम के निर्माण के साथ साथ साहवा के 27 एमएलडी के जल शोधन संयंत्र का पुनरुद्धार का कार्य किया जाएगा। इससे तारानगर विधानसभा के साहवा के क्षेत्र में दैनिक मांग के अनुसार नहरी पेयजल की आपूर्ति की जा सकेगी।

नहरी जल की चोरी पर लगेगी रोक
आदेश अनुसार परियोजना कार्य में गंधेंली से करमसाना तक आने वाली नहर को बंद करके नहरी जल को लोहे के पाइप से लाया जाना प्रस्तावित है। इससे नहरी जल की चोरी और छीजत रोकने में मदद मिलेगी। जिसके लिए परियोजना कार्य में सभी पंप हाउस में पुरानी पंपिंग मशीनरी हटाकर नई लगाया जाना भी प्रस्तावित है। इससे विद्युत की बचत होगी तथा पानी की आवक में बढ़ोतरी होगी।

उच्च जलाशयों का निर्माण
परियोजना कार्य में जिले के तारानगर विधानसभा के 66 गांव और 14 ढाणियों नए उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जायेगा। जलजीवन मिशन के अन्तर्गत सरकार का यह उदेश्य है कि क्षेत्र के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक पीने का शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाया जा सकें। आपणी योजना के अन्तर्गत करमसाना पेयजल परियोजना का लगभग 271 करोड़ का कार्यादेश जारी किया गया है।

इनका कहना है

योजना के धरातल पर उतरने पर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगों की पेयजल संबंधित समस्या का समाधान होगा। सरकार आमजन के हित के लिए कार्य कर रही है। जिस प्रकार प्रदेश सरकार पानी बिजली को लेकर धरातल पर कार्य कर रही है उसका परिणाम शीघ्र ही सामने आयेगा और आने वाले समय में क्षेत्र के लोगों को न केवल पेजयल बल्कि बिजली से संबंधित योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। राजेन्द्र राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजस्थान

क्षेत्र के लोगों की काफी समय से यह मांग थी। इस समस्या के समाधान के लिए वृहत रूप से प्रयास किये जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश सरकार की ओर से यह घोषणा की गई हैं। इस योजना से चूरू और साहवा क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीणों को लाभ मिलेगा जो कि एक सकारात्मक कदम है। हरलाल सहारण, विधायक चूरू