Rajasthan : रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के सात फेरों का विस्तार किया है। इससे चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को अब पूर्वी भारत तक सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संतरागाछी से अजमेर व अजमेर से संतरागाछी के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के सात फेरे बढ़ा दिए हैं।
यह ट्रेन उन यात्रियों को राहत पहुंचाएगी, जो पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच यात्रा करते हैं। ट्रेन संख्या 08611 संतरागाछी से अजमेर अब यह ट्रेन 4 अगस्त से 15 सितंबर तक हर सप्ताह चलेगी। कुल 7 बार ट्रेन संतरागाछी से अजमेर के लिए रवाना होगी। ट्रेन संख्या 08612 अजमेर से संतरागाछी 7 अगस्त से 18 सितंबर तक चलाई जाएगी।
ट्रेन के मार्ग, समय और स्टेशनों पर ठहराव पहले जैसा ही रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। ट्रेन के फेरों का विस्तार करने से चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। क्योंकि यह ट्रेन अजमेर होकर गुजरती है और पश्चिम बंगाल व झारखंड जैसे पूर्वी राज्यों से सीधे जुड़ने का विकल्प देती है। जो यात्री चित्तौड़गढ़ से रांची, टाटानगर,जमशेदपुर, खड़गपुर, संतरागाछी की यात्रा करने वाले हैं, उन्हें इस ट्रेन से सुविधा मिल सकेगी।
Published on:
03 Aug 2025 02:41 pm