4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bihar Election : कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बिहार चुनाव को लेकर कही इतनी बड़ी बात…पढ़े पूरी खबर

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार चुनाव में वोट चुराने की साजिश रची जा रही है, महाराष्ट्र में भी ऐसा हो चुका है।

हिमांशु धवल @चित्तौडगढ़़. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इन्हें यह लग रहा है कि वह कभी हारेंगे ही नहीं। जनता के वोट मिल गए तो चाहे जो कर सकते हैं। बिहार में जो हो रहा है वह पूरा देश देख रहा है। बिहार में वोटर आइडी फिर से बनाई जाएगी। यह काम 2003 में हुआ था उसमें पूरा एक साल लगा था। लेकिन, चुनाव आयोग ने इसके लिए मात्र 25 दिन का समय दिया है। ऐसे में उनकी मंशा पर सवाल उठ रहे हैं। वोटर लिस्ट से 61 लाख लोगों के नाम काटे जा चुके हैं। कांग्रेस प्रवक्ता खेड़ा रविवार को चित्तौडगढ़़ के जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड बनवाने में कितनी मशक्त करनी पड़ती है। वह सभी जगह मान्य है, लेकिन चुनाव आयोग उसे नहीं मान रहा है। इसकी जगह मतदाताओं से जन्म प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, जो अधिकांश के पास होता ही नहीं है। बिहार में हमारे वोट को सामने के दरवाजे से घुसकर चुराने की साजिश हो रही है, महाराष्ट्र में यह सब पिछले दरवाजे से हुआ था। खेड़ा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग इसमें पूरी तरह से शामिल है। चुनाव आयोग हमें मिलने का समय नहीं दे रहा है, जबकि वह देश की जनता के पैसे से संचालित होता है।

भाजपा की बुनियादी मुद्दों से बचने की कोशिश

प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि केन्द्र सरकार बुनियादी मुद्दों से बचने के लिए चुनाव आयोग के साथ मिलकर साजिश रच रही है। सरकार की जवाबदेही की कमी हर स्तर पर नजर आती है। पहलगांव हमले में एक घंटे तक एम्बुलेंस नहीं आती है। वहां कोई सिपाही नहीं होता है। सीमाओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी किसकी होती है। इस मामले में गृहमंत्री का इस्तीफा होना चाहिए था। प्रधानमंत्री ने पहलगांव जाकर सुध तक नहीं ली, वहां लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गए थे।

ऑपरेशन सिंदूर का सौदा मंजूर नहीं

खेड़ा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में अमरीका के राष्ट्रपति ने सीजफायर की घोषणा क्यों की। पहलगांव हमले के बाद कोई भी देश हमारे साथ नहीं खड़ा था। उन्होंने कहा कि 26-11 के हमले में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने विश्व के सभी देशों को एकजुट कर पाकिस्तान को आंतकवादी देश घोषित कराया था। ऑपरेशन सिंदूर में पूरी कांग्रेस सरकार के साथ खड़ी थी, अमरीका के प्रधानमंत्री ने कहा हमने व्यापार की धमकी दी तो सीजफायर कर दिया, ऐसे में कांग्रेस को ऑपरेशन सिंदूर का सौदा मंजूर नहीं है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने एक शब्द नहीं बोला। ऐसे में विपक्ष का राजधर्म होता है सवाल पूछना। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी 24 दल एक हंै। सभी संविधान को बचाने में लगे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का सपना है इंडिया गठबंधन अलग हो जाए, लेकिन ऐसा होगा नहीं।

धनखड़ के इस्तीफे पर उठ रहे सवाल

प्रवक्ता खेड़ा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर कहा कि उन्होंने किन परिस्थितियों में या मजबूरी में इस्तीफा दिया है, क्या वह ब्लैक मेल हो रहे हैं थे या कर रहे थे। भाजपा लोकसभा चुनाव में 340 से 302 पर सिमट गई है। सरकार दो बैसाखियों पर चल रही है। उन्होंने पेपर लीक मामले में कहा कि इसके सबसे ज्यादा शिकार युवा हो रहे हैं। गुजरात में रेकॉर्ड पेपर लीक हो रहे हैं। पेपर लीक एक बीमारी है। इसके लिए राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए, कांग्रेस भी इसके लिए समय-समय पर मांग करती आई है।