Shri sawalia Seth Temple: चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया में आस्था के प्रमुख केंद्र श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में इस बार श्रद्धालुओं ने 22.22 करोड़ रुपए की नकद भेंट चढ़ाई है। भगवान सांवलिया सेठ के प्रसिद्ध मंदिर के भंडार की गिनती अब पूरी हो चुकी है। बीते 23 जुलाई को चर्तुदशी के दिन खोले गए इस भंडार की शेष राशि की गिनती मंदिर बोर्ड अध्यक्ष हजारी दास वैष्णव की देखरेख में छह चरणों में संपन्न हुई।
बीते गुरूवार को छठे और अंतिम चरण की गिनती में 20 लाख 85 हजार 877 रुपए नकद प्राप्त हुए। इससे पहले के पांच चरणों में 22 करोड़ एक लाख 90 हजार 200 रुपए नकद प्राप्त हुए थे। इन सभी चरणों को मिलाकर सांवलिया सेठ के भंडार से कुल 22 करोड़ 22 लाख 76 हजार 77 रुपए की नकद राशि प्राप्त हुई है।
श्रीसांवलिया सेठ मंदिर के भंडार में इस बार नकद दान के अतिरिक्त देश— विदेश के भक्तों ने विभिन्न माध्यमों से भी अपना योगदान दिया है। ऑनलाइन, मनीऑर्डर और व्यक्तिगत रूप से मंदिर कार्यालय में कुल 6 करोड़ 9 लाख 69 हजार 478 रुपए की भेंट जमा की गई है।
सांवलिया सेठ के दरबार में इस बार रिकॉर्ड चढ़ावा दर्ज किया गया है। नकद राशि के अलावा श्रद्धालुओं ने मंदिर में 204 किलो चांदी और 1 किलो सोने से निर्मित आभूषण भी भेंट किए हैं। मंदिर में एक भक्त की ओर से भेंट की गई चांदी की पिस्टल इस बार चर्चा में रही है।
Published on:
01 Aug 2025 11:12 am