5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूरिया ने किसानों का छीना सुख-चैन, सुबह 7 बजे से लाइन में

यूरिया की मांग में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर ने राज्य शासन से 8 हजार मीट्रिक टन खाद मांगा। उसे चार रेलवे रैक में भेजने कहा।

यूरिया की आस में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को किसान सुबह 7 बजे से वितरण केन्द्रों पर जमा रहा। पूरे दिन किसानों की भीड़ लगी रही। प्रशासन ने वितरण के इंतजाम किए। यूरिया की मांग में वृद्धि को देखते हुए कलेक्टर ने राज्य शासन से 8 हजार मीट्रिक टन खाद मांगा। उसे चार रेलवे रैक में भेजने कहा।


कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक जिले को अलग-अलग रेलवे रैक से 7100 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। जिसे सहकारी समितियों, निजी दुकानों और मार्कफेड गोदामों में पहुंचा दिया गया है। इस खाद पर सरकार सबसिडी दे रही है,इसलिए इसे पहले मशीन में चढ़ाया जाता है। फिर भी किसानों के थम्ब इम्प्रेशन से इसे वितरित किया जाता है।

अभी जिले में 1500 मीट्रिक टन यूरिया का उठाव बना हुआ है। किसानों को खाद पहुंचाने प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम किए हैं।
इस प्रशासनिक व्यवस्था के बीच लगातार दूसरे दिन भी मार्केटिंग सोसाइटी के गोदाम और सोसाइटी में किसानों की भीड़ लगी रही। कृषि विभाग के कर्मचारियों की डय़ृटी भी लगी रही।


सुबह थी एक मशीन, शिकायत पर तीन लगा दी


झिरलिंगा के किसान नरेश ठाकुर ने कहा कि सुबह मार्केटिंग सोसाइटी के नोनियाकरबल स्थित गोदाम में किसानों के लिए एक मशीन लगाई गई थी। जब इसकी शिकायत उपसंचालक कृषि से हुई तो डीएमओ की ओर से तीन मशीन लगाने का दावा किया गया। फिलहाल किसान इन मशीनों से टोकन प्राप्त करते रहे। खाद लेते रहे।


यूरिया की मांग में वृद्धि, प्रशासन ने मांगा चार रेलवे रैक


उपसंचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि यूरिया की मांग में वृद्धि हुई है। दूसरे दिन मंगलवार को छिंदवाड़ा जिले के सभी क्षेत्रों की समितियों, निजी दुकानों और मार्केिटंग सोसाइटी से वितरण होता रहा। किसानों की मांग को देखते हुए कलेक्टर ने 8 हजार मीट्रिक टन यूरिया राज्य शासन से भेजने कहा है। इसके लिए चार रेलवे रैक की जरूरत होगी। अमरवाड़ा में एक दिन स्थिति ज्यादा भीड़ आने पर बिगड़ गई थी। अभी कंट्रोल में है। इसके अलावा जिले में यूरिया का वितरण हो रहा है।