पिछले 24 घंटे में ढाई इंच बारिश से छिंदवाड़ा पानी-पानी हो गया है। सबसे ज्यादा 140 सेमी बारिश का रिकार्ड हर्रई विकासखण्ड में बना। जुन्नारदेव के ग्राम पंचायत पनारा के वार्ड क्रमांक 1 में पनारा हेटी को जोडऩे वाले मार्ग की पुलिया मंगलवार को ओवरफ्लो होकर बहती रही। इससे आसपास के ग्राम का संपर्क टूट गया। मौसम विभाग ने लगातार मानसून मेघ बरसने की चेतावनी दी है।
जिले में मंगलवार सुबह से ही पानी दिखाई दिया। नदी-नाले उफान पर रहे। शहरी और ग्रामीण जनजीवन प्रभावित रहा। एक दिन पहले हर्रई से सिवनी मार्ग की पुलिया में माचा और शक्कर नदी उफान पर रही। दूसरे दिन ये नदियां शांत दिखाई दी। सामान्य आवागमन चलता रहा।
इधर, जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत पनारा के वार्ड क्रमांक 1 में पनारा हेटी को जोडऩे वाले मार्ग की पुलिया में सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह लगभग 11 बजे तक पानी ओवर फ्लो होकर बहता रहा। इससे मालिश, माली,सुगनिया, रकबर्रा, तेड़ी इमली पहाड़ी का पानी सहित आसपास के गांवों का संपर्क टूटा रहा। बारिश का पानी आने से वार्ड क्रमांक एक पनारा की पुलिया से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ी। पनारा आने वाने रहवासियों को 4 से 5 किलोमीटर घूम कर आना पड़ा।
अभी तक 371.5 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 258.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 71.9 मिमी पानी बरसा। इनमें तहसील छिंदवाड़ा में 47.8, मोहखेड़ में 55.3, तामिया में 90, अमरवाड़ा में 94.2, चौरई में 81.4, हर्रई में 140, बिछुआ में 64, परासिया में 54.1, जुन्नारदेव में 45.2, चांद में 61 और उमरेठ में 58.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिन्दवाड़ा में 305.2, मोहखेड़ 349.2, तामिया में 382, अमरवाड़ा में 465.2, चौरई में 283.6, हर्रई में 584.8, बिछुआ में 240.4, परासिया में 291.2, जुन्नारदेव में 407.4, चांद में 314.1 और उमरेठ में 475.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान विभाग भोपाल ने जारी पूर्वानुमान में अगले 120 घंटों के दौरान 9 जुलाई से 13 जुलाई तक घने बादल रहने और भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। 9 जुलाई एवं 11 जुलाई को बिजली, तूफान के साथ बहुत भारी बारिश एवं 10 जुलाई को बिजली, तूफान के साथ भारी बारिश तथा 12 जुलाई से 13 जुलाई तक बिजली, तूफान के साथ मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेन्टीग्रेट के मध्य रहने, अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 89-95 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 54-59 प्रतिशत रहने तथा आने वाले दिनों में हवा उत्तर-पश्चिम एवं पश्चिम दिशाओं में बहने एवं -18 कि मी प्रति घंटे की गति से चल सकती है।
.
Published on:
09 Jul 2025 10:53 am