5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर ‘वोकल फॉर लोकल’ ने बदल दिया बाजार का मिजाज, चाइनीज राखियों की डिमांड कम

जहां बीते वर्षों में चाइनीज राखियों का बोलबाला रहा करता था, वहीं इस बार स्वदेशी राखियों की चमक बाजार में देखने मिल रही है। देसी राखियों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है और चाइनीज राखियों को लोगों ने लगभग नकार ही दिया है।

rakhi market
राखी खरीदते हुए

रक्षाबंधन पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बाजारों की रौनक बढ़ती जा रही है। हर साल की तरह इस बार भी राखियों का बाजार सज चुका है, लेकिन इस बार कुछ अलग नजारा है। जहां बीते वर्षों में चाइनीज राखियों का बोलबाला रहा करता था, वहीं इस बार स्वदेशी राखियों की चमक बाजार में देखने मिल रही है। देसी राखियों की मांग में जबरदस्त उछाल आया है और चाइनीज राखियों को लोगों ने लगभग नकार ही दिया है।

बाजारों में अब केवल नाममात्र की चाइनीज राखियां ही दिखाई दे रही हैं। दुकानदार बताते हैं कि उन्होंने चाइनीज राखियों की स्टॉकिंग की थी, लेकिन ग्राहकों का रुझान पूरी तरह से देसी राखियों की ओर है। इस बार खरीदारों की प्राथमिकता पारंपरिक, हस्तशिल्प और स्थानीय डिजाइनों पर आधारित राखियां हैं। दुकानदार अमित खरे कहते हैं, स्टोन, मौली, रुद्राक्ष और इलेक्ट्रॉनिक डिजाइनों में बनी राखियों की मांग सबसे अधिक है। वहीं भाई-भाभी की जोड़ी वाली राखियों, ब्रेसलेट टाइप राखियों और कड़े जैसी डिजाइन वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं।

विविधता का संगम, कीमतें भी कम

राखियों की कीमतें इस बार काफी विविध हैं। दुकानदार रिंकू लक्षकार के मुताबिक, फोम राखी 2 रुपए से शुरू होकर स्टोन और स्पिनर लाइट राखी 100 रुपए तक जा रही है। थाली रक्षा रोल राखी, मौली, रुद्राक्ष, और पेपर राखियों की भी कीमतें 5 से लेकर 100 रुपए के बीच में हैं। ब्रेसलेट डिजाइन की राखियां युवाओं को खूब भा रही हैं। इनमें स्टोन वर्क, जरदोजी, मिरर वर्क और रेशमी धागों का संयोजन दिखाई दे रहा है। इन डिजाइनों में परंपरा और आधुनिकता का अनोखा मेल दिखता है।

बच्चों की राखियां 25 से 100 रुपए तक

बाजार में बच्चों की राखियों ने अलग ही रंग बिखेर रखा है। डोरेमोन, शिनचैन, छोटा भीम, मोटू-पट्लू, स्पाइडरमैन और बाहुबली जैसे मशहूर कार्टून किरदारों पर आधारित राखियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं। इन राखियों में लाइट, स्पिनर और म्यूजिक जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। बच्चों के लिए मोदी और ऑपरेशन थीम पर आधारित राखियां भी इस बार ट्रेंड में हैं। दुकानदार मुन्ना कुशवाहा बताते हैं कि बच्चों की ये राखियां 25 से 100 रुपए के बीच मिल रही हैं।

चांदी की राखियां 200 रुपए से शुरू

इस बार बाजार में चांदी की राखियों की भी डिमांड काफी बढ़ी है। चांदी से बनी चेन और ब्रेसलेट लुक वाली राखियां, जो 3 ग्राम से लेकर 30 ग्राम तक की होती हैं, 200 से 2000 रुपए की रेंज में उपलब्ध हैं। स्वर्णकार सुनील बताते हैं, चांदी की राखियां सिर्फ़ एक दिन की शोभा नहीं होतीं, इन्हें साल भर ब्रेसलेट की तरह पहना जा सकता है। छतरपुर में चौक बाजार, पन्ना नाका, हटवारा और महल रोड जैसे इलाकों में राखियों की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है।