5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

छतरपुर पुलिस लाइन के पास कट्टा को लेकर भिड़े दो आरक्षक, वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया निलंबित

दो पुलिसकर्मी सडक़ किनारे एक चाय के ठेले के पास आपस में झगड़ते और छीनाझपटी करते नजर आ रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि झगड़े के दौरान दोनों के हाथ में कट्टा साफ दिखाई दे रहा है।

scramble for the gun
कट्टा के लिए छीनाझपटी

पुुलिस विभाग की अनुशासनहीनता और अवैध हथियार के खेल पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। यह वीडियो छतरपुर पुलिस लाइन के समीप का बताया जा रहा है, जिसमें दो वर्दीधारी पुलिसकर्मी सडक़ किनारे एक चाय के ठेले के पास आपस में झगड़ते और छीनाझपटी करते नजर आ रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि झगड़े के दौरान दोनों के हाथ में कट्टा साफ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में जो दृश्य कैद हुए हैं, वे किसी भी आम नागरिक को चौंका देंगे। सडक़ के किनारे, चाय के बर्तनों और डब्बों के पास पुलिस लाइन में पदस्थ दो पुलिसकर्मी आरक्षक चालक रमाकांत लाडिय़ा और आरक्षक भूरे मिर्जा एक-दूसरे पर झपटते हुए दिखाई देते हैं। दोनों के बीच पहले कहासुनी होती है और फिर अवैध हथियार को लेकर खींचतान शुरू हो जाती है। एक समय पर वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कट्टा एक आरक्षक के हाथ में है और दूसरा उस पर झपट्टा मारकर हथियार छीनने की कोशिश कर रहा है।

कैसे हुआ विवाद

सूत्रों के मुताबिक दोनों आरक्षक पुलिस लाइन में ही पदस्थ हैं और किसी संदिग्ध से बरामद अवैध कट्टा उनके पास आ गया था। कट्टा को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि वह सडक़ पर खुलेआम लड़ाई में बदल गया। बताया जा रहा है कि यह झगड़ा उस समय हुआ जब दोनों ड्यूटी से हटकर पुलिस लाइन के पास चाय पीने पहुंचे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फेसबुक और व्हाट्सऐप ग्रुपों में यह वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। आमजन में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब कानून की रक्षा करने वाले ही हथियार लेकर आपस में भिड़ेंगे तो सुरक्षा की उम्मीद किससे की जाएगी। लोग पूछ रहे हैं कि यह अवैध कट्टा आखिर उनके पास कैसे पहुंचा और विभागीय अनुशासन कहां है।

चाय के ठेले पर हुए इस घटनाक्रम से पुलिस की छवि पर दाग

घटना जिस स्थान पर हुई, वह पुलिस लाइन के बिल्कुल नजदीक है, जहां आमतौर पर पुलिसकर्मी चाय-पानी के लिए आते-जाते हैं। ऐसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का दृश्य पुलिस की छवि पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। वीडियो में दिखाई दे रहे आसपास के लोग भी सकते में नजर आ रहे हैं, पर किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की।

इनका कहना है

दो आरक्षकों का समाजिक क्षेत्र में अनुशासनहीनता का वीडियो वायरल हुआ है। उस पर संज्ञान लेकर दोनों को निलंबित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी को जांच सौंपी गई है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अगम जैन,पुलिस अधीक्षक