SSC Protest: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एसएससी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। शुक्रवार को पन्ना रोड स्थित एक शिक्षण संस्थान से रैली निकालते हुए प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की गई और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। (mp news)
निजी शिक्षण संस्थान के संचालक हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया दिल्ली के जंतर-मंतर पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों व छात्रों को पुलिस ने बर्बरता से पीटा, 10-10 घंटे हिरासत में रखा और महिला अभ्यर्थियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। प्रदर्शन में युवा, महिलाओं और सामाजिक संगठनों मौजूद रहे।
एसएससी जैसी परीक्षा को आउटसोर्स कंपनी के हवाले करना ही मजाक है
आरोप लगाया, एसएससी परीक्षा में ऐसी ठेका कंपनियों को शामिल किया गया है जो सिलेबस से बाहर के व अव्यवहारिक प्रश्न पूछ रही हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि डीजे वाले बाबू गाना किस रैपर ने गाया? या लंदन ठुमकता गाने की गायिका कौन है? जैसे सवाल पूछे जा रहे हैं। हरिश्चंद्र प्रजापति ने कहा कि इस परीक्षा को आउटसोर्स कंपनियों के हवाले करना पूरी भर्ती प्रक्रिया को मजाक बना रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा प्रक्रिया लागू करने, अमानवीय पुलिस कार्रवाई की जांच करने और दोषियों पर सत कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार जल्द इस विषय में कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
Updated on:
02 Aug 2025 12:33 pm
Published on:
02 Aug 2025 12:27 pm