5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

4-11 अगस्त तक बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लगाएंगे दिव्य दरबार…

divya darbar: 20 दिवसीय लंदन, ओमान और दुबई की कथा और आशीर्वचन यात्रा से वापस लौटे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री...।

Pandit Dhirendra Shastri
Pandit Dhirendra Shastri Divya Darbar (source-official social media account Bageshwar Dham )

divya darbar: मध्यप्रदेशके छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री कल यानी 4 अगस्त से दिव्य दरबार लगाएंगे। 4 अगस्त से 11 अगस्त तक रोजाना बागेश्वर धाम में दिव्य दरबार लगाया जाएगा और भक्तों के पर्चे बनाकर उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने खुद इस बात की जानकारी दी है।

विदेश यात्रा से वापस लौटे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 20 दिवसीय लंदन, ओमान और दुबई की कथा और आशीर्वचन यात्रा से रविवार की सुबह ही बागेश्वर धाम वापस लौटे हैं। अब वो बागेश्वर धाम में सोमवार 4 अगस्त से 11 अगस्त तक दिव्य दरबार का आयोजन करेंगे। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने अपनी विदेश यात्रा के अंतिम दिन आधिकारिक सोशल मीडिया पेज और X के माध्यम से वीडियो द्वारा दिव्य दरबार की जानकारी देश विदेश में रह रहे बागेश्वर धाम अनुयायियों प्रदान की थी।

बागेश्वर धाम में संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस की नजर

इधर बागेश्वर धाम क्षेत्र में लगातार मिल रही अनैतिक और संदिग्ध गतिविधियों की शिकायतों के बाद पुलिस ने बड़ा निरीक्षण अभियान चलाया। यह कार्रवाई एसडीओपी खजुराहो मनमोहन सिंह बघेल के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने क्षेत्र में संचालित होटलों, होमस्टे और गेस्ट हाउसों की गहनता से जांच की है और वहां ठहरने वाले भक्तों के दस्तावेज चेक किए। विशेष रूप से ‘काव्य’ और ‘त्रिपाठी’ गेस्ट हाउस में रुके यात्रियों की जानकारी का मिलान दस्तावेजों से किया गया।