3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में युवक ने गाड़ी पर लिखवाया- ‘हर लड़की सिंगल होती है, पूछने वाला अमीर होना चाहिए’..

mp news: मोहब्बत में मिला धोखा तो युवक ने गाड़ी पर लिखवा दी दिल की बात, वीडियो हुआ वायरल...।

chhatarpur
girlfriend cheated young man write something on his vehicle। (source-patrika)

mp news: 'हर लड़की सिंगल होती है, पूछने वाला अमीर होना चाहिए'..ये लाइनें एक युवक ने अपनी गाड़ी पर लिखवाई हैं और अब उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में जब एक युवक गाड़ी पर लिखी इन लाइनों को पढ़ा तो गाड़ी के ड्राइवर से बातचीत करते वक्त उसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में गाड़ी ड्राइवर ने अपने दिल की बात भी शेयर कर रहा है।

प्यार में मिला धोखा तो..

पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नाम धीरज कांबले बताया है जो कि इंदौर का रहने वाला है। वीडियो में युवक से बातचीत के दौरान उसने गाड़ी पर 'हर लड़की सिंगल होती है, पूछने वाला अमीर होना चाहिए'..लिखवाने को लेकर बताया कि वो घर के पास ही रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। लेकिन लड़की ने उसे ठुकराकर एक अमीर आदमी से शादी कर ली बस इसलिए उसने अपने दिल की बात अपनी गाड़ी पर लिखवा दी।

गर्लफ्रेंड के घर के नीचे खड़ी करता है गाड़ी

ड्राइवर धीरज कांबले ने ये भी बताया कि वो जब भी इंदौर में होता है तो अपनी गाड़ी प्रेमिका के घर के नीचे ही पार्क करता है जिससे कि गर्लफ्रेंड उसे भूल न पाए और उसे ये एहसास रहे कि मैं अभी भी वहीं हूं। धीरज अपनी पिकअप गाड़ी जहां भी खड़ी करते हैं वहां मौजूद लोगों का ध्यान उनकी गाड़ी पर लिखी इन लाइनों पर जरूर जाता है।