mp news: 'हर लड़की सिंगल होती है, पूछने वाला अमीर होना चाहिए'..ये लाइनें एक युवक ने अपनी गाड़ी पर लिखवाई हैं और अब उसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मध्यप्रदेश के छतरपुर में जब एक युवक गाड़ी पर लिखी इन लाइनों को पढ़ा तो गाड़ी के ड्राइवर से बातचीत करते वक्त उसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में गाड़ी ड्राइवर ने अपने दिल की बात भी शेयर कर रहा है।
पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने अपना नाम धीरज कांबले बताया है जो कि इंदौर का रहने वाला है। वीडियो में युवक से बातचीत के दौरान उसने गाड़ी पर 'हर लड़की सिंगल होती है, पूछने वाला अमीर होना चाहिए'..लिखवाने को लेकर बताया कि वो घर के पास ही रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था। लेकिन लड़की ने उसे ठुकराकर एक अमीर आदमी से शादी कर ली बस इसलिए उसने अपने दिल की बात अपनी गाड़ी पर लिखवा दी।
ड्राइवर धीरज कांबले ने ये भी बताया कि वो जब भी इंदौर में होता है तो अपनी गाड़ी प्रेमिका के घर के नीचे ही पार्क करता है जिससे कि गर्लफ्रेंड उसे भूल न पाए और उसे ये एहसास रहे कि मैं अभी भी वहीं हूं। धीरज अपनी पिकअप गाड़ी जहां भी खड़ी करते हैं वहां मौजूद लोगों का ध्यान उनकी गाड़ी पर लिखी इन लाइनों पर जरूर जाता है।
Published on:
31 Jul 2025 07:07 pm