MP News: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। उनके ऊपर लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की तस्करी करने का आरोप लगाया गया है।
लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को बड़ा दावा किया कि नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरेन्द्र शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है। इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेन्द्र को फांसी होनी चाहिए।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की गई दूसरी पोस्ट में प्रोफेसर रविकांत ने लिखा कि पहले भारतीयों के हाथों में हथकड़ी, फिर सीजफायर की धमकी,अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप साहब से दोस्ती की और कितनी कीमत ये देश चुकाएगा?? डूब मरो भक्तों, जुर्माना करने की जुर्रत गरीब भारत में भी कभी किसी की नहीं हुई थी। अपने नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री ने ये दिन भी दिखा दिया।
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र से 28 जुलाई की रात को एक एंबुलेंस पकड़ी गई थी। जिसमें आरोप लगा था कि 13 महिलाओं को जबरन ले जाने की कोशिश की गई। पुलिस के द्वारा महिलाओं को थाने लाया और पूछताछ की गई तो पता चला कि बागेश्वर धाम की सेवादार ने उनके बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बैठाया। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।
Updated on:
01 Aug 2025 02:31 pm
Published on:
01 Aug 2025 02:30 pm