5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

60 लाख खर्च करने के बाद भी मरीजों के बिस्तर पर नहीं आ पा रही चादरें, आधुनिक लॉन्ड्री की व्यवस्था फेल

चौथे माले पर ट्रॉमा वार्ड में भर्ती मरीज को बिना चादर के ही इलाज मिल रहा है। यही हाल अन्य वार्डों का भी है। मरीजों को घर से चादर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है।

hospital
बिना चादर के मरीज

जिला अस्पताल में अव्यवस्था और लापरवाही का आलम थमने का नाम नहीं ले रहा। मरीजों के पलंगों पर चादर तक नहीं बिछाई जा रही हैं। चौथे माले पर ट्रॉमा वार्ड में भर्ती मरीज को बिना चादर के ही इलाज मिल रहा है। यही हाल अन्य वार्डों का भी है। मरीजों को घर से चादर मंगवाकर काम चलाना पड़ रहा है।

हर दिन अलग रंग की चादर बिछाने का था वादा

वर्ष 2019 में जिला अस्पताल को मैकेनाइज्ड लॉन्ड्री की सौगात मिली थी। योजना के अनुसार, प्रत्येक दिन अलग रंग की चादर बिछाने का नियम था सोमवार को गोल्डन यलो, मंगलवार को आसमानी, बुधवार को लाल, गुरुवार को लेमन यलो, शुक्रवार को ब्रिलिएंट रेड, शनिवार को चॉकलेट और रविवार को हरे रंग की चादर। लेकिन अब हालात यह हैं कि बेड पर चादर ही नहीं मिल रही।

2800 से अधिक चादरें फिर भी किल्लत

जानकारी के अनुसार, अस्पताल के 300 बेड के हिसाब से 2100 रंगीन और सफेद चादरें मंगाई गई थीं, जिन पर लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए गए। फिर भी मरीजों को चादरें नसीब नहीं हो रहीं। पहले सात रंगों की व्यवस्था ने अस्पताल की छवि निखारी थी, लेकिन अब चादरें दिखना ही बंद हो गई हैं।लॉन्ड्री स्टाफ लापरवाह

लॉन्ड्री भवन पर शासन ने 40 लाख रुपए खर्च किए हैं। करीब 3500 वर्गफीट क्षेत्र में बने इस भवन में सात कमरे, हॉल, टॉयलेट समेत कपड़े धोने, प्रेस करने और रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था है। तीन कर्मचारी यहां पदस्थ हैं, इसके बावजूद मरीजों को चादरें नहीं दी जा रहीं।

इनका कहना है

मरीजों को स्वच्छ वातावरण देना हमारी पहली प्राथमिकता है। अस्पताल में चादर न देना बेहद शर्मनाक है। मैं सिविल सर्जन को तलब कर रहा हूं, जल्द ही मरीजों को फिर से चादरें उपलब्ध कराई जाएंगी।

डॉ. आरपी गुप्ता, सीएचएमओ