13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एनएचआरसी ने दलित छात्र पर हमले को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी

Police

Police

चेन्नई. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें राज्य में बस में उच्च जाति के लडक़ों द्वारा अनुसूचित जाति के ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र पर हमला किया गया था। आयोग ने राज्य सरकार और पुलिस से चार सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भी मांगी है। तुत्तुकुडी जिले में हुई इस घटना में छात्र को अपराधियों ने बस से बाहर खींच लिया और दरांती से हमला कर उसके हाथ की उंगलियां काट दीं।

12 मार्च को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीडि़त के पिता पर भी हमला किया गया, जिन्होंने कथित तौर पर हस्तक्षेप करने की कोशिश की थी। यह घटना उस समय हुई जब पीडि़त अपनी परीक्षा देने के लिए यात्रा कर रहा था। आयोग ने पाया है कि समाचार रिपोर्ट की सामग्री, यदि सत्य है, तो पीडि़त के मानवाधिकारों के उल्लंघन का गंभीर मुद्दा उठाती है। इसने पुलिस महानिदेशक और तुत्तुकुडी के जिला कलक्टर को नोटिस जारी कर विस्तृत जानकारी मांगी है।