13 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सीबीआइ ने पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता समेत तीन को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया

Puducherry News

Puducherry News

पुदुचेरी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने दो लाख रुपए की कथित रिश्वतखोरी के संबंध में पुदुचेरी सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के मुख्य अभियंता एवं कार्यकारी अभियंता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कथित तौर पर शामिल एक निजी ठेकेदार को भी गिरफ्तार किया गया है। बाद में तलाशी के दौरान 73 लाख रुपए नकद बरामद किए गए।

आरोप है कि कार्यकारी अभियंता आर चिदंबरनाथन ने करैकाल में पीडब्ल्यूडी के तहत सडक़ परियोजनाओं से संबंधित मामलों में भविष्य में परेशानी मुक्त मंजूरी देने के लिए ठेकेदार एन एलमुरुगन से छह लाख रुपए कमीशन के रूप में मांगे थे, जो कुल अनुमानित निविदा राशि 7.44 करोड़ रुपए का लगभग एक प्रतिशत था। चिदंबरनाथन ने कथित तौर पर मुख्य अभियंता एम दीनदयालन के लिए रिश्वत की मांग की थी। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआइ ने चिदंबरनाथन द्वारा रिश्वत की रकम स्वीकार करने के तुरंत बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआइ के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, कार्यकारी अभियंता के पास से दो लाख रुपए की राशि बरामद की गई। इसके अलावा, आरोपी पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के वाहन से 50,000 रुपए की राशि बरामद की गई।