तिरुचि. तिरुचिरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीमा शुल्क खुफिया इकाई (सीआईयू) के अधिकारियों ने एक यात्री से 5.155 किलो हाइड्रोपोनिक वीड, एक मादक पदार्थ जब्त किया। विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर सीआईयू, तिरुचिरापल्ली के अधिकारियों ने रविवार को एयर एशिया की उड़ान से कुआलालंपुर से हवाईअड्डे पर पहुंचे एक यात्री से लगभग 5.1 करोड़ रुपए की कीमत की हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की।
यह जानकारी तिरुचिरापल्ली सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय ने सोमवार शाम को दी। यात्री के चेक-इन-लगेज में मादक पदार्थ छुपा हुआ पाया गया। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की जांच की जा रही है। हाइड्रोपोनिक वीड भांग का एक उच्च क्षमता वाला प्रकार है जिसे ड्रग कार्टेल द्वारा उन्नत तकनीकों का उपयोग करके उगाया जाता है।
Published on:
24 Mar 2025 07:09 pm