3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कंपनियों को 60 दिन में दवाइयों की कीमतें घटाने का अल्टीमेटम, ट्रंप का नया फरमान, लुढ़क गए फार्मा शेयर

अमेरिका में एक नई दवा टैरिफ नीति प्रस्तावित है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव के अनुसार, ट्रंप अगले दो हफ्तों में एक दवा नीति पेश करेंगे, जिसमें दवा कंपनियों पर ज्यादा टैरिफ लगाए जाने की संभावना है।

भारत

Pawan Jayaswal

Aug 02, 2025

Donald Trump Latest News
ट्रंप ने दवा कंपनियों से दाम घटाने के कहा है। (PC: Gemini)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 प्रमुख ग्लोबल दवा कंपनियों के सीईओ को पत्र भेजकर अमेरिका के लोगों के लिए दवाओं की कीमतें 60 दिन में कम करने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। ट्रंप ने जिन कंपनियों को पत्र लिखे हैं, उनमें एली लिली, सनोफी, रेजेनरॉन, मर्क एंड कंपनी, जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनेका शामिल हैं। ट्रंप ने कहा, अमेरिकी नागरिक ब्रांडेड दवाओं के लिए जो कीमतें चुका रहे हैं, वह अमेरिका के ही समान विकसित अन्य देशों में चुकाई जाने वाली कीमतों से तीन गुना अधिक है। ट्रंप ने कहा, अमेरिका में नई दवाएं उन कीमतों पर ही लॉन्च हों, जो कीमत दूसरे देशों में ली जा रही हैं।

फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में गिरावट

ट्रंप के इस नए फरमान से फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में बड़ी गिरावट आई है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स 3.5% टूट गया। साथ ही कॉपर पर 50% टैरिफ और रूसी तेल आयात पर जुर्माने की धमकी से मेटल और ऑयल एंड गैस स्टॉक्स भी करीब 2% गिरे। वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर टैरिफ को 19 और 20% करने से भारतीय टेक्सटाइल स्टॉक्स धराशायी हो गए। इनकी डिमांड अब अमेरिका में कम हो जाएगी। इससे एशिया-यूरोप के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी शुक्रवार को बड़ी गिरावट आई।

क्या है ट्रंप की नई धमकी

ट्रंप ने अपने पत्र में कहा कि अमेरिका में फार्मा कंपनियां अपने दवा उत्पादों में मोस्ट फेवर्ड नेशन की कीमतों को शामिल करे और नई दवाओं के लिए भी ऐसी कीमतों की गारंटी दे। उन्होंने कहा कि अमेरिकी दवा कंपनियां विदेशों से जो अतिरिक्त राजस्व अर्जित कर रही हैं, उन्हें अब अमेरिकी मरीजों के लिए खर्च करे।

60 दिन का अल्टीमेटम

ट्रंप ने सभी सीईओ को 29 सितंबर तक पत्र का जवाब भेजने के लिए कहा है। 60 दिन का अल्टीमेटम खत्म होने पर कंपनियां खुद से बदलाव नहीं करतीं, तो सरकार सख्त कदम उठाएगी, ताकि लोगों को महंगी दवाओं से बचाया जा सके। कंपनियों को दवाएं मरीजों को उन्हीं दामों पर बेचनी होंगी, जिन पर वे बीमा कंपनियों को देती हैं।

नई दवा टैरिफ नीति जल्द

इतना ही नहीं, अमरीका में जल्द ही एक नई दवा टैरिफ नीति भी प्रस्तावित है। अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड ल्यूटनिक ने कहा, ट्रंप अगले दो हफ्तों में एक दवा नीति पेश करेंगे, जिसमें दवा कंपनियों पर ज्यादा टैरिफ लगाए जाने की संभावना है। अमेरिका में प्लांट नहीं लगाने वाली कंपनियों पर भारी टैरिफ लगाया जाएगा। टैरिफ लगाने से लोगों के लिए दवाएं तत्काल महंगी हो जाएंगी। इसलिए ट्रंप पहले से ही एहतियाती कदम उठा रहे हैं।