3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Share Market: सेंसेक्स में 1100 अंक की रिकवरी.. फिर 300 अंक की गिरावट, समझिए अमेरिकी टैरिफ पर निवेशकों का रिस्पांस

Share Market: बाजार में आज की ट्रेडिंग निवेशकों के इस विश्वास का संकेत है कि यूएस टैरिफ का कई सेक्टर्स और स्टॉक्स पर असर पड़ेगा, लेकिन पूरा मार्केट इससे प्रभावित नहीं होगा।

भारत

Pawan Jayaswal

Jul 31, 2025

Share Market news
भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है। (PC: Gemini)

भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ की घोषणा से आज मार्केट भारी गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स आज करीब 800 अंक की गिरावट के साथ खुला था। इसके बाद दिन के निचले स्तर से सेंसेक्स में 1100 अंक की रिकवरी देखने को मिली। हालांकि, यह रिकवरी टिक नहीं पाई और सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स आज 0.36 फीसदी या 296 अंक की गिरावट के साथ 81,185 पर बंद हुआ है। वहीं, एनएसई निफ्टी 0.35 फीसदी या 86 अंक की गिरावट के साथ 24,768 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो आज सबसे अधिक गिरावट मिफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.49 फीसदी दर्ज हुई। इसके अलावा, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.48 फीसदी, निफ्टी ऑटो में 0.38 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.51 फीसदी, निफ्टी मेटल में 1.22 फीसदी, निफ्टी फार्मा में 1.31 फीसदी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.82 फीसदी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.13 फीसदी, निफ्टी रियल्टी में 0.58 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.07 फीसदी, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.73 फीसदी, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.38 फीसदी और निफ्टी मिड स्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.68 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

अमेरिकी टैरिफ से मार्केट पर कितना पड़ेगा असर?

सेंसेक्स में आज निचले स्तर से आई भारी रिकवरी बताती है कि यूएस टैरिफ का कई सेक्टर्स और स्टॉक्स पर असर पड़ेगा, लेकिन पूरा मार्केट इससे प्रभावित नहीं होगा। यूएस टैरिफ से टेक्सटाइल, ऑटो कंपोनेंट्स, लेदर गुड्स, जेम्स एंड जुलरी और कुछ फूड एक्सपोर्ट्स जैसे सेक्टर्स प्रभावित हो सकते हैं। व्यापाक बाजार पर यूएस टैरिफ का असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि, अमेरिका को भारत का एक्सपोर्ट देश की जीडीपी का सिर्फ 2 फीसदी है। इसलिए यूएस टैरिफ का असर माइक्रो लेवल पर होगा।