5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

40000 बेसिक पाने वाले सरकारी कर्मचारी की सैलरी जुलाई से बढ़ेगी 1200 रुपये महीना

DA Hike news : हर छमाही के औसत CPI-IW का मूल्य निकाला जाता है और फिर एक तय फॉर्मूले के अनुसार DA/DR प्रतिशत तय किया जाता है।

भारत

Ashish Deep

Aug 01, 2025

महंगाई भत्ते
महंगाई भत्ते में इस बार 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद है। ( फोटो सोर्स : Free Pic)

1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 1 अगस्त को शानदार खबर आई है। इस बार उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। महंगाई की गणना करने वाले एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के मुताबिक ALL India Consumer Price Index Industrial Worker (AICPI-IW) के आंकड़े आ गए हैं। इसमें 2.8 अंक की बढ़ोतरी जनवरी से जून 2025 के बीच हुई है। इस आधार पर जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय हो गई है। इससे अब DA/DR की दर बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। हालांकि केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे अक्टूबर में बढ़ाने का ऐलान किया जाएगा।

CPI-IW के ताजा आंकड़े क्या कहते हैं?

श्रम ब्यूरो ने 31 जुलाई 2025 को जून 2025 के CPI-IW आंकड़े जारी किए। इसके अनुसार, ऑल-इंडिया इंडेक्स में 1.0 अंक की बढ़ोतरी हुई है और यह अब 145.0 पर पहुंच गया है। इस आंकड़े के आधार पर यह तय हो गया है कि महंगाई भत्ता 3% बढ़ेगा और कुल DA/DR 58.17% हो जाएगा। हालांकि सरकारी नियमों के अनुसार, दशमलव को छोड़कर पूर्णांक ही लागू होता है, इसलिए इसे 58% माना जाएगा।

जनवरी से जून 2025 तक CPI-IW का ट्रेंड:

महीनाCPI-IW (2016=100)
जनवरी143
फरवरी143
मार्च143
अप्रैल143.5
मई144
जून145
टेबल बताती है कि बीते 6 महीनों में CPI-IW में स्थिर लेकिन लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो महंगाई भत्ते में ग्रोथ का आधार बनती है।

DA/DR कैसे तय होता है?

महंगाई भत्ता तय करने की प्रक्रिया पूरी तरह CPI-IW पर आधारित होती है। हर छमाही के औसत CPI-IW का मूल्य निकाला जाता है और फिर एक तय फॉर्मूले के अनुसार DA/DR प्रतिशत तय किया जाता है। जुलाई 2025 के लिए DA का बेस पीरियड जनवरी से जून 2025 रहा है। यह बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी और अक्टूबर की सैलरी के साथ एरियर के रूप में इसका पेमेंट किया जाएगा।

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

मान लीजिए किसी कर्मचारी की Basic Pay 40,000 रुपये महीना है:

अभी DA = 55% = 22,000
नया DA = 58% = 23,200
अंतर = 1,200 प्रतिमाह
तीन महीने का एरियर = 3,600

इस तरह कुल 3,600 का एरियर और 1,200 की मासिक बढ़ोतरी मिलेगी।