5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

RBI ने लिया एक्शन, इस बैंक का लाइसेंस किया रद्द, कहीं आपका खाता तो नहीं, अभी चेक करें नाम

RBI Cancel Bank License: भारतीय रिजर्व बैंक ने कर्नाटक के कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। अब कोई भी बैंकिंग गतिविधि, जैसे जमा स्वीकार करना या निकासी की अनुमति देना, नहीं कर सकेगा।

भारत

Devika Chatraj

Jul 24, 2025

RBI ने कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस किया रद्द (ANI)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बार फिर सख्त कदम उठाते हुए कर्नाटक के कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है। RBI ने बैंक की खराब वित्तीय स्थिति और जमाकर्ताओं के हितों को खतरे में बताते हुए यह कार्रवाई की। इस फैसले के बाद बैंक अब कोई भी बैंकिंग गतिविधि, जैसे जमा स्वीकार करना या निकासी की अनुमति देना, नहीं कर सकेगा।

क्यों रद्द हुआ लाइसेंस?

RBI के अनुसार, कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के पास पर्याप्त पूंजी और कमाई की संभावनाएं नहीं थीं। यह बैंक बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की कुछ धाराओं का पालन करने में भी विफल रहा। केंद्रीय बैंक ने कहा कि बैंक का संचालन जारी रखना जमाकर्ताओं और सार्वजनिक हितों के लिए हानिकारक हो सकता है।

ग्राहकों के पैसे का क्या होगा?

अगर आपका खाता इस बैंक में है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। RBI ने स्पष्ट किया है कि डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) के तहत प्रत्येक जमाकर्ता को 5 लाख रुपये तक की जमा राशि का बीमा कवर मिलेगा। बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 92.9% खाताधारक इस सीमा के दायरे में आते हैं, यानी उनकी पूरी जमा राशि सुरक्षित है।

क्या करें खाताधारक?

तुरंत अपने खाते की स्थिति जांचें और पुष्टि करें कि आपका खाता कारवार अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में है या नहीं।
DICGC की वेबसाइट या बैंक से संपर्क कर अपनी जमा राशि के दावे की प्रक्रिया शुरू करें।
RBI की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से अपडेट प्राप्त करें।

कई अन्य बैंक शामिल

RBI का यह कदम वित्तीय प्रणाली में पारदर्शिता और ग्राहकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में है। हाल के वर्षों में RBI ने कई सहकारी बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के लाइसेंस रद्द किए हैं, जिनमें HCBL को-ऑपरेटिव बैंक, लखनऊ और बनारस मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक शामिल हैं। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य कमजोर वित्तीय स्थिति वाले बैंकों को बंद कर ग्राहकों के हितों की रक्षा करना है।