Post Office RD Return: कई लोगों का सपना होता है कि वे लाइफ में करोड़पति या अरबपति बनें। लेकिन सही रणनीति के अभाव में उनका यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है। जरूरी नहीं है कि करोड़पति बनने के लिए आपकी कोई लॉटरी ही लगे, या आपका कारोबार कई गुना बढ़ जाए। आप इन्वेस्टमेंट के जरिए भी अच्छा पैसा बना सकते हैं। अब इन्वेस्टमेंट भी कई तरह के होते हैं। कुछ काफी रिस्की होते हैं, तो कुछ गारंटीड रिटर्न देते हैं। अगर आप अपने पैसे के साथ जोखिम नहीं लेना चाहते, तो आपको सेफ इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहिए। पोस्ट ऑफिस आरडी भी ऐसा ही एक निवेश विकल्प है।
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी से 50 लाख रुपये पाना चाहते हैं, तो आपको 10 साल तक हर महीने 30,000 रुपये जमा करने होंगे। इस निवेश में आपको मैच्योरिटी पर 51,25,640 रुपये मिलेंगे। इस रकम में 36,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, 15,25,640 रुपये ब्याज आय होगी।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में 10 साल तक हर महीने 59,500 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,01,65,847 रुपये मिलेंगे। इस रकम में 71,40,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 30,25,847 रुपये ब्याज आय होगी।
Published on:
02 Aug 2025 02:24 pm