3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Post Office RD स्कीम से 1 करोड़ रुपये पाने के लिए हर महीने कितने करने होंगे जमा, समझिए कैलकुलेशन

Post Office RD Return: भारतीय डाक अपने ग्राहकों से कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम्स ऑफर करता है। ये स्कीम्स गारंटीड रिटर्न देती हैं। सरकार हर तीन महीने में इन स्कीम्स पर ब्याज दर तय करती है।

भारत

Pawan Jayaswal

Aug 02, 2025

पोस्ट ऑफिस आरडी से आप एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। (PC: Gemini)

Post Office RD Return: कई लोगों का सपना होता है कि वे लाइफ में करोड़पति या अरबपति बनें। लेकिन सही रणनीति के अभाव में उनका यह सपना सिर्फ सपना ही रह जाता है। जरूरी नहीं है कि करोड़पति बनने के लिए आपकी कोई लॉटरी ही लगे, या आपका कारोबार कई गुना बढ़ जाए। आप इन्वेस्टमेंट के जरिए भी अच्छा पैसा बना सकते हैं। अब इन्वेस्टमेंट भी कई तरह के होते हैं। कुछ काफी रिस्की होते हैं, तो कुछ गारंटीड रिटर्न देते हैं। अगर आप अपने पैसे के साथ जोखिम नहीं लेना चाहते, तो आपको सेफ इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करना चाहिए। पोस्ट ऑफिस आरडी भी ऐसा ही एक निवेश विकल्प है।

Post Office RD की खास बातें


  1. यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम की ब्याज दर तय करती है। पोस्ट ऑफिस आरडी एक सरकार समर्थित स्कीम है।




  2. इस स्कीम में कोई भी वयस्क भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है। यहां 3 वयस्क मिलकर जॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं।




  3. पोस्ट ऑफिस आरडी में कितने भी सिंगल या जॉइंट खाते खुलवाए जा सकते हैं।




  4. पोस्ट ऑफिस आरडी में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम कितने भी रुपय जमा कराए जा सकते हैं।




  5. इस स्कीम में आपको हर महीने एक तय रकम जमा करानी होती है।




  6. पोस्ट ऑफिस आरडी पर इस समय 6.7 फीसदी ब्याज दर मिल रही है।




  7. इस स्कीम में अकाउंट खुलवाने के 1 साल बाद खाते में जमा बैलेंस के 50 फीसदी के बराबर रकम का लोन ले सकते हैं।




  8. पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम 5 साल में मैच्योर होती है। आप डाकघर में आवेदन देकर मैच्योरिटी अवधि को 5 साल आगे बढ़ा सकते हैं।

50 लाख रुपये पाने के लिए कितने की करानी होगी RD?

अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी से 50 लाख रुपये पाना चाहते हैं, तो आपको 10 साल तक हर महीने 30,000 रुपये जमा करने होंगे। इस निवेश में आपको मैच्योरिटी पर 51,25,640 रुपये मिलेंगे। इस रकम में 36,00,000 रुपये आपकी निवेश राशि होगी। वहीं, 15,25,640 रुपये ब्याज आय होगी।

1 करोड़ पाने के लिए कितने की करानी होगी RD?

अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस आरडी स्कीम में 10 साल तक हर महीने 59,500 रुपये जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको 1,01,65,847 रुपये मिलेंगे। इस रकम में 71,40,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 30,25,847 रुपये ब्याज आय होगी।