
मकर संक्रांति पर बैंक बंद या खुले? (AI Image)
Makar Sankranti Bank Holiday: अगर आपको 14 जनवरी 2026 को बैंक से कोई जरूरी काम हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। मकर संक्रांति के दिन हर साल बैंक की छुट्टियों को लेकर भ्रम रहता है। कई लोगों को लगता है कि पूरे देशभर में बैंक बंद होंगे, जबकि ऐसा नहीं है।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी जनवरी महीने के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में सभी बैंक बंद नहीं रहेंगे। केवल कुछ राज्यों में ही इस दिन बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी।
RBI के कैलेंडर के मुताबिक, इस साल गुजरात, ओडिशा, असम और अरुणाचल प्रदेश में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी। इन राज्यों के ग्राहकों को इस दिन बैंक काउंटर पर सेवाएं नहीं मिलेंगी और उन्हें अपना बैंकिंग काम अगले वर्किंग डे तक के लिए टालना होगा।
बाकी सभी राज्यों में बैंक सामान्य रूप से खुले रहेंगे, और ग्राहक अपने रोजमर्रा के बैंकिंग काम जैसे कैश जमा/निकासी, अकाउंट चेक, चेक क्लियरिंग आदि आसानी से कर सकते हैं।
बैंक बंद होने के बावजूद UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसी डिजिटल सेवाएं बिना किसी रुकावट के चालू रहेंगी।
Published on:
12 Jan 2026 12:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
