LPG Cylinder Price: महीने की पहली ही तारीख को महंगाई से बड़ी राहत मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिये हैं। हालांकि, यह कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर रेस्टोरेंट्स, होटल्स, शादी-पार्टियों में इस्तेमाल लिये जाते हैं। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 33.50 रुपये घटाए गए हैं। नई रेट्स आज यानी 1 अगस्त से लागू हो गई हैं।
19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तो घटी हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नए रेट्स आ जाने से शुक्रवार से दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1,631.50 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1,665 रुपये में मिल रहा था। इसी तरह देशभर में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घट गए हैं। कोलकाता में इस सिलेंडर का नया भाव 1734.50 रुपये है। इसी तरह मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर 1582.50 रुपये और चेन्नई में 1789 रुपये में मिल रहा है। 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत घटने से फूड इंडस्ट्री से जुड़े छोटे कारोबारी और हलवाइयों को बड़ी राहत मिली है।
सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले 4 महीनों से 14.3 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में पिछला बदलाव 8 अप्रैल 2025 में हुआ था। इसके बाद से कीमतें न तो बढ़ाई गई हैं और न ही घटाई गई हैं। दिल्ली में इस समय यह सिलेंडर 853 रुपये में मिल रहा है।
घरों में काम आने वाला रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में इस समय 853 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में यह सिलेंडर 852.50 रुपये, लखनऊ में 890.50 रुपये, पटना में 942.50 रुपये, हैदराबाद में 905 रुपये, इंदौर में 881 रुपये और गाजियाबाद में 850.50 रुपये में मिल रहा है।
Updated on:
01 Aug 2025 07:01 am
Published on:
01 Aug 2025 06:39 am