6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

SIP में 11x12x13 के इस फॉर्मूले से आपको मिल सकते हैं 40 लाख रुपये, जान लीजिए तरीका

SIP Formula: एसआईपी से निवेश में आप एक बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो आपको लॉन्ग टर्म तक निवेशित रहना होगा। एसआईपी से आप छोटी-छोटी रकम इन्वेस्ट कर सकते हैं।

भारत

Pawan Jayaswal

Aug 05, 2025

How to Earn More Returns from SIP
SIP से आप लॉन्ग टर्म में बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। (PC: Gemini)

SIP Formula: एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान निवेश करने का एक तरीका है। इसमें नियमित अंतराल पर एक तय रकम निवेश इंस्ट्रूमेंट में जमा की जाती है। कई इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट्स में एसआईपी के जरिए निवेश होता है। म्यूचुअल फंड में एसआईपी से निवेश काफी लोकप्रिय है। इसकी सबसे खास बात यह है कि आप एक बार एसआईपी सेट कर दें और फिर हर महीने आपके खाते से पैसा ऑटो डेबिट होता रहेगा। इससे आप पर बोझ भी नहीं पड़ेगा। हालांकि, यहां आप बड़ा फंड तैयार करना चाहते हैं, तो आपको लॉन्ग टर्म तक निवेश करते रहना होगा।

सैलरी का कितना हिस्सा SIP में डालें?

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स निवेशकों से 50/30/20 का रूल फॉलो करने को कहते हैं। इस रूल में आपकी टैक्स के बाद बची इनकम का 50 फीसदी खाने और किराए जैसी आवश्यकताओं में खर्च कर सकते हैं। इसके बाद सैलरी का 30 फीसदी हिस्सा आप एंटरटेनमेंट और अपने शौक पूरे करने में खर्च कर सकते हैं। इसके बाद बची 20 फीसदी रकम को सेविंग्स और इन्वेस्टमेंट में डालना चाहिए। इस तरह आप अपनी सैलरी का 20 फीसदी हिस्सा एसआईपी में डाल सकते हैं।

11x12x13 के फॉर्मूले से जमा करें 40 लाख रुपये

म्यूचुअल फंड एसआईपी में आप 11x12x13 फॉर्मूले को यूज करके 40 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। इसमें आपको 11 हजार रुपये की SIP किसी 12 फीसदी औसत सालाना रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड में करनी होगी। आप 13 साल तक यह निवेश करेंगे, तो करीब 40 लाख का फंड जमा हो जाएगा। इस निवेश में आपको मैच्योरिटी पर 39,36,169 रुपये मिलेंगे। इसमें 17,16,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 22,20,169 रुपये ब्याज आय होगी।

12x13x14 के फॉर्मूले से बनेगा 53 लाख का फंड

म्यूचुअल फंड एसआईपी में आप 12x13x14 के फॉर्मूले का यूज करके 53 लाख का फंड तैयार कर सकते हैं। इस फॉर्मूले में आपको 12 हजार रुपये महीने की एसआईपी किसी 13 फीसदी औसत सालाना रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड में करनी होगी। आप 14 साल तक यह निवेश करेंगे, तो 53,70,218 रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसमें 20,16,000 रुपये आपकी निवेश राशि और 33,54,218 रुपये ब्याज आय होगी।

(डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी मात्र है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम भरा होता है। कहीं भी पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)