Gold Price Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में 3 अक्टूबर 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.38 फीसदी या 380 रुपये की गिरावट के साथ 98,389 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। यूएस सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आई है। फेड ने आगे रेट्स में कटौती के संकेत भी नहीं दिए हैं।
सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार सुबह गिरावट देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में चांदी लाल निशान पर ट्रेड करती दिखी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 सितंबर 2025 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.34 फीसदी या 372 रुपये की गिरावट के साथ 1,09,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी।
सोने की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार सुबह मिला-जुला रुख देखने को मिल रहा है। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक भाव 0.10 फीसदी या 3.20 डॉलर की गिरावट के साथ 3,345.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, गोल्ड स्पॉट इस समय 0.09 फीसदी या 3.02 डॉलर की बढ़त के साथ 3,292.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।
चांदी की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार सुबह गिरावट देखी जा रही है। कॉमेक्स पर शुरुआती कारोबार में चांदी का वैश्विक भाव 0.02 फीसदी या 0.01 डॉलर की गिरावट के साथ 36.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सिल्वर स्पॉट 0.29 फीसदी या 0.11 डॉलर की गिरावट के साथ 36.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।
Published on:
01 Aug 2025 10:38 am