4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

आत्मविश्वास और बड़ी सोच ही सफलता की कुंजी: कपूर

जीतो बेंगलूरु साउथ चैप्टर के अंतर्गत जेबीएन पगारिया समूह की ओर से जीतो केकेजी जोन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय जेबीएन पगारिया पक्ष बिजनेस समिट 2025 में उद्योग, नवाचार और उत्कृष्टता को नई दिशा देने का प्रयास हुआ। पैलेंस ग्राउंड स्थित प्रिंसेस श्राइन और प्रिंसेस गोल्फ में दो दिन तक चले इस बी2बी कॉन्क्लेव […]

जीतो बेंगलूरु साउथ चैप्टर के अंतर्गत जेबीएन पगारिया समूह की ओर से जीतो केकेजी जोन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय जेबीएन पगारिया पक्ष बिजनेस समिट 2025 में उद्योग, नवाचार और उत्कृष्टता को नई दिशा देने का प्रयास हुआ। पैलेंस ग्राउंड स्थित प्रिंसेस श्राइन और प्रिंसेस गोल्फ में दो दिन तक चले इस बी2बी कॉन्क्लेव ने प्रतिभागियों को कीनोट सेशंस, पैनल चर्चाओं और नेटवर्किंग के माध्यम से सहयोग, विस्तार और नए व्यापारिक अवसरों की खोज का सशक्त मंच दिया।

दूसरे दिन के मुख्य सत्र में मोटिवेशनल वक्ता राहुल कपूर ने आत्मविश्वास और उच्च सोच को सफलता की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि सोच ही भविष्य निर्धारित करती है और टीम के साथ मिलकर ही स्थायी सफलता संभव है। जीतो एवं पक्ष टीम द्वारा उनका सम्मान किया गया। पलनी के इंटरएक्टिव प्रश्न-उत्तर सत्र में 45 सेकंड की सीमा ने चर्चा को और अधिक रोचक बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र और दीप प्रज्वलन के साथ जीतो अपेक्स, जोन, चैप्टर के पदाधिकारी, अतिथियों और पक्ष टीम की उपस्थिति में हुआ।जीतो बेंगलूरु साउथ चैप्टर के चेयरमैन रणजीत सोलंकी ने स्वागत किया। मुख्य सचिव नितिन लूनिया ने इसे जैन समाज के लिए प्रेरणादायक मॉडल करार दिया।जेबीएन के चीफ सेक्रेटरी अजय जैन ने पक्ष की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय प्रयास बताया। जेबीएन चेयरमैन कैलाश गोलेच्छा और केकेजी जोन चेयरमैन प्रवीण बाफना ने इसे व्यापार विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। जीतो अपेक्स डायरेक्टर नरेंद्र सिंह सामर ने कहा कि पक्ष जैसी पहल नेटवर्किंग और व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक बनेगी। अपेक्स मंत्री श्रीपाल बच्छावत ने कहा कि यह मंच अब जोन से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है और वैश्विक स्तर पर सदस्यों को प्रेरणा देगा।नए साथियों और अवसरों को जोड़ने का माध्यमपूर्व चेयरमैन तेजराज गुलेच्छा ने कहा कि बेंगलूरु की उपस्थिति अपेक्स तक प्रभावशाली बनी हुई है। केकेजी सचिव दिलीप जैन, केकेजी जेबीएन संयोजक तुषार बाफना और पक्ष संयोजक कोमल भंडारी ने मंच के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मंच नए साथियों और अवसरों को जोड़ने का माध्यम बनेगा।आलोक जैन ने आत्मविश्वास और जुनून से शारीरिक असक्षमता पर विजय की बात कही। राहुल ने डिजिटल युग में पर्सनल ब्रांडिंग पर कहा कि आज की दुनिया में ऑनलाइन प्रभाव ही आपकी वास्तविक पहचान है रिंकू एम भंसाली ने अंकों के आधार पर व्यवसाय में संभावनाओं की चर्चा की और वकील अभिषेक दोषी ने कानूनी पहलुओं पर जानकारी दी।

13 चैप्टर्स से 380 से अधिक प्रतिनिधियों ने लिया भाग

इस समिट में बेंगलूरु सहित देशभर के 13 जीतो चैप्टर्स से 380 से अधिक इंडस्ट्री लीडर्स, विशेषज्ञ और प्रोफेशनल्स ने भाग लिया, जिन्होंने इवेंट्स, हॉस्पिटैलिटी और संबंधित क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुति ने खूब लूटी वाहवाही

उद्घाटन समारोह में प्रस्तुत कन्नड़ लोकनृत्य और पक्ष गीत ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सौरभ जैन ने समिट की रूपरेखा प्रस्तुत की, जबकि अजय श्रीश्रीमाल ने जीतो कनेक्ट 2025-पावर ऑफ वन के पोस्टर का लोकार्पण किया और 3-5 अक्टूबर, हैदराबाद में आयोजित कार्यक्रम के लिए स्टॉल बुकिंग का आह्वान किया।

नवाचार और रचनात्मकता पर हुई चर्चा

पंकज जैन संचालित पैनल चर्चा में राखी ललवानी, शुगुन पन्नू, एम जे राकेश, मनीष गुलेच्छा, मीतिन बारू और मेगा मोदी ने इवेंट्स इंडस्ट्री की चुनौतियों, नवाचार और रचनात्मकता पर विचार साझा किए।श्रीकांत कानोई संचालित अंतिम पैनल में आर जे स्निग्धा, यश जैन, मीनाक्षी मेहता, अश्विनी आर्या और सपना संघवी ने तकनीक, अनुभव और ब्रांडिंग के विषयों पर उपयोगी सुझाव दिए। अंतरा भार्गव ने जैन समाज को हरित परिवर्तन का नेतृत्व करने का आह्वान किया। मेकअप आर्टिस्ट मायुरी वर्मा, मीनाक्षी मेहता और वेडिंग प्लानर अनीश वाशा ने भी मंच से अपने विचार व्यक्त किए। अनीश वाशा और सोनम चाबरा को जीतो ने सम्मानित किया।