5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दुकानें गिरने के डर से खाली करने लगे व्यापारी

नालियों का पानी दुकानों की नींव में रिसने से शहर के सदर बाजार में आधा दर्जन और दुकानों में दरारें आ गई।

बूंदी

pankaj joshi

Jul 30, 2025

दुकानें गिरने के डर से खाली करने लगे व्यापारी
नैनवां. नालियों के पानी के रिसाव से आई दरारों से गिरने की स्थिति होने से दुकानों को खाली करते दुकानदार।

नैनवां. नालियों का पानी दुकानों की नींव में रिसने से शहर के सदर बाजार में आधा दर्जन और दुकानों में दरारें आ गई।
दुकानों में दूसरी मंजिल तक की छतों तक में दरारें आने दुकानदारों ने मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय पर पहुंचकर पालिका प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। प्याऊ के पास के दुकानदारों ने तो दुकानें खाली करना शुरू कर दिया। मंगलवार को नगरपालिका ने नालियों के पानी के रिसाव की स्थिति देखने के लिए सीसी रोड की खुदाई कराई तो सीसी रोड के नीचे पानी के रिसाव से धोरे जैसी सुरंगे हुई मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए नींवों में नालियों के पानी के रिसाव को रोकने के लिए नगरपालिका ने मंगलवार को सीसी सड़क को उखड़वाना शुरू कर दिया।

नुकसान का मुआवजा मांगा
दुकानों में आई दरारों से पीड़ित दुकानदारों ने मंगलवार को प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी व नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन देकर दुकानों में आई दरारों का मौका देखकर नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा कि सदर बाजार में दुकानें लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे है।

दुकानों के समीप होकर वर्षो पुरानी निकल रही नालियों की समय पर मरमत नही होने के कारण क्षतिग्रस्त नालियों का सारा पानी दुकानों की नींव में जाने से दुकानों में दरारें आकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे दुकानों के गिरने की स्थिति हो जाने से दूकाने खोल नही पा रहे। ऐसा नगरपालिका की लापरवाही से हुआ है। जब से नालियां बनी है तब से मरमत नही कराई। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मौका देखकर नुकसान का उचित मुआवजा दिया जावे साथ बाजार के रोड की खुदाई करवाकर नालियों का दुबारा निर्माण कराया जाए।

अधिशासी अधिकारी का कहना
नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शिकेश कांकरिया का कहना है कि पानी का रिसाव रोकने के लिए नालियों की मरमत का कार्य शुरू करवा दिया है। नुकसान के कारणों की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।