5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पांच दिन में डेढ़ दर्जन दुकानों में आई दरारें

शहर के सदर बाजार में पांच दिनों से दुकानों में दरारें आने का सिलसिला थम नहीं पा रहा।

बूंदी

pankaj joshi

Aug 01, 2025

पांच दिन में डेढ़ दर्जन दुकानों में आई दरारें
नैनवां. सदर बाजार में दरारें आने से दुकानों को गिरने से बचाने के लिए लगा रखे टेके।

नैनवां. शहर के सदर बाजार में पांच दिनों से दुकानों में दरारें आने का सिलसिला थम नहीं पा रहा। बुधवार को बड़े जैन मंदिर की दुकानों में भी दरारें आ गई। अब तक डेढ़ दर्जन दुकानों में दरारें आ चुकी है। दरारें आने की स्थिति यह बनी हुई है कि व्यापारी शाम को दुकान बंद कर जाते है, सुबह खोलने पहुंचते है तो दरारें आई मिलती है, लेंटर टूटे मिलते है।

व्यापारी को दूकान खोलने से पहले गिरने से बचाने के लिए लेंटर के नीचे लोहे के पाइप या बल्लियां लेने दौड़ने पड़ता है। दुकानों को खाली करना पड़ रहा है। नालियों के पानी के रिसाव से सदर बाजार में नींव में रिस रहे पानी से सदर बाजार में प्याऊ के आसपास व मालदेव चौक में एक के बाद एक दुकानों में दरारें आती जा रही है, जिनको गिरने से बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

सर्वे व मुआवजा की मांग
नालियों के पानी का दुकानों की नींव में रिसाव को रोकने के प्रशासन द्वारा पांच दिन बाद भी कोई उपाय नहीं करने से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। शहर के सदर बाजार में स्थित अन्य दुकानों के साथ अब अग्रवाल दिगबर बड़े जैन मंदिर की दुकानों में भी दरारें आ गई। गुरुवार को सकल अग्रवाल समाज व संयुक्त व्यापार विकास समिति द्वारा उपखण्ड अधिकारी को अलग-अलग ज्ञापन देकर रिसाव से क्षतिग्रस्त होती जा रही दुकानों का अब तक प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने मौके पर जाकर सर्वे व कार्रवाई नहीं करने पर रोष जताया।

दुकानों में आई दरारों व मौके की फोटोग्राफी करवाकर नुकसान का उच्च तकनीकी अधिकारियों की टीम से सर्वे करवाया जाकर राहत कार्य शुरू करवाया जाए। नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। सदर बाजार में दुकानें लगाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे है। दुकानों के समीप होकर वर्षो पुरानी निकल रही नालियों की समय पर मरमत नही होने के कारण क्षतिग्रस्त नालियों का सारा पानी दुकानों की नींव में जाने से दुकानों में दरारें आकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे दुकानों के गिरने की स्थिति हो जाने से दुकानें खाली करना पड़ रहा है।

ज्ञापन देने वालो में अग्रवाल समाज के संरक्षक देवेंद्रकुमार कुमार जैन, कैलाशचंद जैन, अध्यक्ष महावीर मोडिका, उपाध्यक्ष राजेश मित्तल, संयुक्त व्यापार विकास समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल, उपाध्यक्ष मुकेश नागर, सचिव रोहित बंसल सहित पचास से अधिक व्यापारी शामिल थे।

अधिकारियों ने देखा मौका
उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी शिकेश कांकरिया, कनिष्ठ अभियंता रवि वर्मा ने सदर बाजार में पहुंचकर दुकानों में आई दरारों का मौका देखा। व्यापारियों ने अधिकारियों के सामने रोष जताया। उपखण्ड अधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।