नैनवां. शहर के जय अम्बे निजी आईटीआई संस्थान में स्टैंड पंखे से करंट लगने से टोंक जिले के रामसागर निवासी 22 वर्षीय युवक अभिषेक माली की मौत हो गई। युवक की मौत से आक्रोशित माली समाज के लोगों ने शव को हाइवे के सर्विस रोड पर सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया, जो देर शाम तक जारी रहा। सूचना मिलते ही प्रशासनिक व पुलिस आमला मौके पर पहुंचा ओर जाम हटाने को लेकर समझाईश करते रहे। जानकारी के अनुसार यहां आईटीआई संस्थान में आयोजित समारोह में युवक अभिषेक प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र लेने आया था। इस दौरान स्टैंड पंखे से करंट लग गया।
करंट लगने से युवक अचेत हो गया। जिसे आईटीआई स्टाफ उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय लेकर आए। स्थिति गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया। जहां निजी चिकित्सालय में उपचार के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को नैनवां लेकर रवाना हुए। इसी बीच युवक की मौत से माली समाज के लोगों में रोष व्याप्त हो गया। माली समाज के लोग नैनवां में शहर से एनएच-148 डी पर जाने वाले सर्विस रोड पर आईटीआई संस्थान के सामने एकत्रित हो गए और शव आते ही सडक़ पर रखकर जाम लगा दिया। गुस्साए महिला-पुरूष सडक़ पर धरना देकर बैठ गए। जहां आक्रोशित लोग मृतक के परिवार को मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने व लापरवाही बरतने आईटीआई संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लग गए।
उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा, पुलिस उपाधीक्षक राजूलाल मीणा, तहसीलदार रामराय मीणा व थानाधिकारी कमलेश शर्मा मौके पर पहुंचे। जहां माली समाज के लोगों से वार्ता की। वार्ता में मांगों पर कोई निर्णय नही हो पाने से शव को सडक़ पर रखकर नारेबाजी करते रहे। इधर, उपखण्ड अधिकारी प्रीति मीणा ने बताया कि माली समाज के लोगों की मांग के बारे में उच्चाधिकारियों को बता दिया है।
Updated on:
26 Jul 2025 11:54 am
Published on:
26 Jul 2025 11:47 am