बूंदी. छोटीकाशी बूंदी के ऐतिहासिक 15 दिवसीय कजली तीज मेला को लेकर नगर परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। दुकानदारों और आमजन को परेशानी नहीं हो इसको लेकर कुंभा स्टेड़ियम ग्राउंड स्थल को समतल कर दिया गया है। मेले को लेकर अब 10 दिन शेष रह गए है। इस बार मेला मंच पर ऑपरशेन सिंदूर की झलक देखने को मिलेगी। मेले का आगाज 12 अगस्त को शहर में निकाली जाने वाली कजली तीज माता की सवारी के साथ होगा। हर बार की तरह इस बार भी 10 फीसदी मेला का बजट बढ़ेगा। गत साल 92 लाख रुपए बोर्ड बैठक में पास हुए थे।
अब तक मेले को लेकर बोर्ड बैठक नहीें होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर बार बोर्ड बैठक में बजट प्रस्ताव पर सहमति ली जाती है। हालांकि राज्य सरकार ने पूर्व में ही मेला समिति की घोषणा कर दी है, जिसका संयोजक सभापति सरोज अग्रवाल को बनाया गया है। वहीं 9 पार्षदों को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इस बार सभी कार्यक्रम टेंडर प्रक्रिया से पूर्ण किए जाएंगे। शनिवार को मेला ग्राउंड पर पहुंचकर सभापति सरोज अग्रवाल ने जायजा लिया और अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
43 लाख का झींकरा बना चर्चा का विषय
मेला ग्राउंड पर अव्यवस्था ना हो इसको लेकर नगर परिषद ने 43 लाख 50 हजार रुपए का झींकरा डलवा करा रोड को समतल किया गया, जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। नगर परिषद के अनुसार आमजन के साथ दुकानदारों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही पक्की सीसी नालियां भी बनाई गई,ताकि पानी की निकासी हो सके। हर बार नगर परिषद रोड तो बना देती है,लेकिन बारिश के समय दुकानदारों को स्वयं के खर्च कर झींकरा डलवाना पड़ता है, लेकिन इस बार नगर परिषद ने आठ रोड़ बनाएं और झींकरा भी डलवाया। साथ ही इस बार मेले में आमजन के लिए तीन द्वार होंगे। पूर्व में दो ही द्वार हुआ करते थे।
यह कार्यक्रम होंगे इस बार मेला मंच पर
मेला मंच पर होने वाले 15 दिवसीय कार्यक्रम में लगभग मोहर लग चुकी है। शुरुआत तीज माता की सवारी के साथ होगा। शहर में दो दिन 12 व 13 अगस्त को कजली तीज माता की सवारी निकाली जाएगी। मेला मंच पर अलगोजा कार्यक्रम होगा। 14 अगस्त को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,15 को देशभक्ति (ऑपरेशन सिंदूर) कार्यक्रम,16 को जन्माष्टमी महोत्सव भजन संध्या, 17 को राजस्थानी कवि समेलन, 18 को पर्यटन विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम,19 को सांस्कृतिक कार्यक्रम, 20 को स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, 21 को कव्वाली मुकाबला,22 को बॉलीवुड़ नाइट, 23 को अखिल भारतीय कवि समेलन, 24 को रंगीला राजस्थान नाइट, 25 को स्टार नाइट कार्यक्रम व 26 अगस्त को पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के साथ बूंदी के सितारे संगीत संध्या कार्यक्रम होगा।
410 दुकानें होगी इस बार
मेला ग्राउंड में इस बार 410 दुकानें लगाई जाएगी। इसके लिए ब्लॉक बनाए जाएंगे। एक ब्लॉक में 13 से 15 दुकानें होगी। 6 या 7 तारीख से नगर परिषद दुकानें देना शुरू करेगी। हर बार 380 के आसपास दुकाने मेला ग्राउंड पर लगती हुई आई है। मेला ग्राउंड पर झूले-चकरी,मिक्की माउस के साथ कुछ दुकानदार मेला ग्राउंड पर आ चुके है। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर एक डोम बनाया जाएगा, जिससे बारिश के समय आमजन को परेशानी नहीं हो।
इनका कहना है
कजली तीज मेले को लेकर कुंभा स्टेड़ियम ग्राउंड पर तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बार मेला परिसर में 410 दुकानें लगाई जाएगी। मेला ग्राउंड पर टेंडर प्रक्रिया कर झींकरा डलवा दिया गया है, ताकि दुकानदारों के साथ आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। बोर्ड बैठक को लेकर जो भी नियमानुसार होगा वो किया जाएगा। राज्य सरकार ने मेला समिति की घोषणा कर दी है।
धर्मेद्र मीणा, कार्यवाहक आयुक्त, नगर परिषद,बूंदी
Published on:
03 Aug 2025 04:59 pm