6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

जिलाधिकारी का निर्देश: बदायूं में सभी विद्यालयों में आज अवकाश, देखें आदेश, एक किसान की मौत

Holiday declared in all schools in Badaun today मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बदायूं में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। आज सभी स्कूल बंद रहेंगे। बीएसए ने यह आदेश जारी किया है।

भारी बारिश का कहर, जल भराव से स्थिति गंभीर (फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)
फोटो सोर्स- वीडियो ग्रैब)

Holiday declared in all schools in Badaun today मौसम विभाग की चेतावनी का असर बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों पर भी पड़ रहा है। इसके साथ ही सभी बोर्ड के विद्यालयों के लिए भी आदेश जारी किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 6 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। यह आदेश मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त एवं समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालयों में भी लागू होगा। डीएमके निर्देश पर यह आदेश जारी किया गया है। दातागंज में घर गिरने की घटना हुई है। जिसमें एक किसान परिवार मलबे में दब गया। लोगों ने राहत और बचाव कर चलाया। लेकिन तब तक एक किसान की मौत हो गई। ‌पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

बदायूं में सभी स्कूल बंद

उत्तर प्रदेश के बदायूं के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। अपने आदेश में वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मौसम विभाग ने 6 अगस्त को भारी-भारी इसकी संभावना व्यक्त की है। जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिये हैं।बच्चों की सुरक्षा की दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है‌।

क्या कहते हैं बीएसए?

बीएसए ने बताया कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा 1 से 8 तक के सभी परिषदीय विद्यालयों को आज बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त और समस्त बोर्डों से संचालित विद्यालय भी आज बंद रहेंगे। जिनमें अवकाश घोषित किया गया है।

घर गिरने की घटना में एक की मौत

बदायूं में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति हो गई है। सिविल लाइन क्षेत्र में जल भराव से जनजीवन प्रभावित हुआ है। दातागंज थाना क्षेत्र के कासू नगला में घर गिरने की घटना में तीन लोग दब गए। गांव वालों ने राहत और बचाव कार्य चलाया। कड़ी मशक्कत के बाद दबे लोगों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक एक किसान की मौत हो चुकी थी। बदायूं पुलिस ने बताया कि किसान का परिवार मकान के नीचे दब गया। जिसमें एक किसान की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी दातागंज में भर्ती कराया गया है। ‌