Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अपने ही फैंस की वजह से शक्ति कपूर को कर दिया गया था होटल से बाहर

एक बार शक्ति कपूर शाम को मूड को रिलैक्स करने के लिए रेस्त्रां में ड्रिंक कर ही रहे थे तभी वहां उनके फैन्स आ गए।शक्ति कपूर ने अपने फैन्स के साथ बातें कीं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

2 min read
Google source verification
When Shakti Kapoor was thrown out of the hotel because of his own fans

Shakti Kapoor

नई दिल्ली। When Shakti Kapoor was thrown out of the hotel because of his own fans: मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर फिल्म इंडस्ट्री में अपने निगेटिव रोल्स और कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। अभिनेता कादर खान के साथ उनकी जोड़ी 80 और 90 के दशक में बेहद लोकप्रिय रही। साल 2011 में शक्ति कपूर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में भी नजर आये थे। आज हम आपको शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) से जुड़ा बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं।

शुटिंग के लिए होटल ठहरे हुए थे

दरअसल एक बार शक्ति कपूर फिल्म 'ओल्ड इज गोल्ड' की शूटिंग कर रहे थे। ये फिल्म नीरज सहाय के निर्देशन में बनी थी। शुटिंग के लिए शक्ति मैरिएट रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे। एक दिन वो शूटिंग के बाद होटल चले गए। शाम को मूड को रिलैक्स करने के लिए वो होटल के रेस्त्रां में पहुंचे और ड्रिंक कर ही रहे थे तभी वहां उनके फैंस आ गए।

शक्ति कपूर ने अपने फैन्स के साथ बातें कीं और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इन सब चीजों के बीच कुछ ऐसा हुआ था जिस पर शक्ति कपूर ने ध्यान नहीं दिया। फैंस के चले जाने के बाद शक्ति ने वापस अपने कमरे में जाकर रिलैक्स करने का सोचा और बार टेंडर से बिल मांगा। जब उन्होंने बिल देखा तो वह बुरी तरह चौंक पड़े।

यह भी पढ़ें: जब बैडमैन गुलशन ग्रोवर को शाहरुख खान को पीटना पड़ा भारी, भुगतना पड़ा था ये खामियाजा

पुलिस को बुलानी पड़ गई

दरअसल उनके बिल में उनसे मिलने आए सभी फैंस का हिसाब भी जोड़ दिया गया था। यह बात उन्होंने जाकर होटल के मैनेजर को बताई तो दोनों में बहस छिड़ गई। होटल का मैनेजर इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं था कि बिल में उनके फैंस द्वारा खाए गए खाने का बिल जोड़ा जाना गलत है।

गरमा-गरमी के बाद मामला इस हद तक बढ़ गया कि पुलिस को बुलानी पड़ गई। पुलिस ने आकर मामले को निपटाने की कोशिश की, लेकिन शक्ति कपूर का माथा ठंडा ही नहीं हो रहा था। इस सब बातों के बाद आखिरकार हुआ यह कि शक्ति कपूर को आधी रात को वो होटल छोड़कर जाना पड़ा और एक दूसरे होटल में शिफ्ट हो गए। इस तरह फैंस के कारण शक्ति कपूर को होटल से बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: जब अपने आंसू रोक नहीं पाए आमिर खान, पूरी यूनिट के सामने ही खूब रोए थे

आपको बता दें कि फिल्म ओल्ड इज गोल्ड में शक्ति कपूर के अलावा कादर खान, असरानी भी अहम भूमिका में नजर आए थे।