Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेडरुम में राज कपूर को पत्नी के साथ देख दंग रह गईं थीं नरगिस, उसके बाद हुआ था कुछ ऐसा

एक बार नरगिस दत्त छुट्टियों पर जाने के लिए बेसब्री से राज कपूर का इंतजार कर रही थीं, लेकिन राज कपूर नहीं आए। ऐसे में नगरिस सीधा राज कपूर के घर पहुंच गईं। घर पर पार्टी हो रही थीं, लेकिन वहां नरगिस दत्त को राज कपूर नहीं दिखाई दिए तो वो उन्हें ढूंढते हुए सीधा उनके बेडरूम में पहुंच गईं।

2 min read
Google source verification
When Nargis suddenly came to Raj Kapoor bedroom and decided to breakup

Nargis and Raj Kapoor

नई दिल्ली: हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) और नरगिस दत्त (Nargis Dutt) ने कई फिल्मों में साथ काम किया था। फैंस दोनों को ऑन-स्कीन साथ में देखना बहुत पसंद करते थे। वहीं, ऑफ स्क्रीन भी दोनों का रिश्ता किसी से छिपा नहीं था। राज कपूर पहले से शादी शुदा थे, इसके बाद भी साथ में काम करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। ऐसे में आज हम आपको दोनों से जुड़े एक किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसमें नगरिस बेडरुम में राज कपूर को पत्नी के साथ देखकर दंग रह गईं थीं और हुआ था फिर कुछ ऐसा।

बेहद फिल्मी थी दोनों की पहली मुलाकात
अपनी शादी के कुछ दिनों बाद राज कपूर नरगिस दत्त से पहली बार उनके घर पर मिले थे। दरअसल राज कपूर किसी सिलसिले में नरगिस दत्त की मां सिंगर और कंपोजर जद्दन बाई से मिलने पहुंचे थे, लेकिन मां के घर पर ना होने की वजह से नरगिस दत्त ने गेट खोला। ऐसे में पहली बार नरगिस दत्त को देखते ही राज कपूर उनको अपना दिल दे बैठें। इसके बाद से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और साथ में काम करना शुरू किया। काम करते-करते दोनों के बीच रिलेशन बन गया।

नरगिस ढूंढते हुए सीधा बेडरूम में पहुंच गईं
नरगिस दत्त राज कपूर के साथ घर बसाने के सपने देखने लगी। एक बार नरगिस दत्त के साथ राज कपूर ने छुट्टियों पर जाने तक का प्लान बनाया था। जहां जाने के लिए नरगिस दत्त बेसब्री से राज कपूर का इंतजार कर रही थीं, लेकिन राज कपूर नहीं आए। नरगिस दत्त राज कपूर के न पहुंचने से काफी परेशान हो गईं और वह सीधा राज कपूर के घर पहुंच गईं। जब नरगिस दत्त राज कपूर के घर पहुंची तो उन्होंने देखा कि घर में पार्टी चल रही थी। हालांकि पार्टी में नरगिस दत्त को राज कपूर नहीं दिखाई दिए तो वो उन्हें ढूंढते हुए सीधा उनके बेडरूम में पहुंच गईं।

यह भी पढ़ें:जब विनोद खन्ना से प्यार करती थीं अमृता सिंह, फिर कैसे सैफ अली खान से हो गई शादी

पति पत्नी को साथ देखकर दिल टुट गया
नरगिस दत्त ने राज कपूर के बेडरूम का दरवाजा नहीं खटखटाया और वो वैसे ही अंदर जा पहुंचीं। ऐसे में जब नगरिस ने राज कपूर को अपनी पत्नी के साथ देखा तो, वो दंग रह गई, बेसब्री से इंतजार कर रही नगरिस के पास जाने की बजाय राज कपूर अपनी पत्नी के गले में हार पहना रहे हैं। राज कपूर को पत्नी के साथ समय बिताते हुए देखकर नरगिस का दिल टुट गया और वो चुपचाप वहां से चली गईं।

जिंदगी से जुड़ा बहुत बड़ा फैसला लिया
उस दिन नरगिस दत्त को ये एहसास हुआ कि राज कपूर और उनके रिश्ते का कुछ नहीं हो सकता। नरगिस दत्त ने उस दिन अपनी जिंदगी से जुड़ा बहुत बड़ा फैसला लिया और राज कपूर के साथ अपन रिश्ते को तोड़ दिया। उस दिन के बाद नरगिस राज कपूर से पहले की तरह कभी नहीं मिलीं। राज कपूर से अलग होने के बाद नरगिस की जिंदगी में सुनील दत्त ने एंट्री मारी और दोनों ने शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: किसी ने उठाया शादी का खर्च, तो किसी ने गिफ्ट किया फ्लैट- ऐसे अपने स्टॉफ का ख्याल रखते हैं ये स्टार्स