4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रोलर्स पर भड़कीं उर्वशी रौतेला, कान्स फेस्टिवल में रास्ता ब्लॉक करने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

Urvashi Rautela Got Angry: रास्ता ब्लॉक करने के आरोपों पर उर्वशी रौतेला ने पलटवार किया है। एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दो टूक जवाब देते हुए कहा…

मुंबई

Saurabh Mall

May 27, 2025

Urvashi Rautela Got Angry
Urvashi Rautela Got Angry

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने रास्ता रोकने वाली बात को ख़ारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि यह सब झूठ है।

दरअसल सोशल मीडिया पर हाल ही में (78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल) एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उर्वशी होटल की सीढ़ियों पर पोज देती नजर आ रही थीं। इस वीडियो को लेकर एक ट्रोलर्स ने उन पर आरोप लगाया कि उन्होंने फोटोशूट के दौरान रास्ता ब्लॉक कर दिया, जिससे वहां मौजूद लोगों को परेशानी हुई।

उर्वशी ने लगाया आरोप, बताई सच्चाई

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उर्वशी ने लिखा, "मेरे सभी फैंस, कान्स फेस्टिवल की कम्युनिटी और सच्चाई का समर्थन करने वालों को नमस्कार। मैं पूरे आत्मविश्वास और मजबूती के साथ उस झूठी खबर का खंडन करती हूं, जिसे 'डाइट सब्या' नामक एक गुमनाम पेज ने फैलाया है। मैंने कान्स में सीढ़ियों को ब्लॉक नहीं किया, सच्चाई यह है कि मेरी टीम ने फोटोशूट के लिए वहां की पूरी अनुमति ली थी।"

"हमने कान्स फिल्म फेस्टिवल के हर नियम का पूरा सम्मान किया है। यह फेस्टिवल मेरे लिए बहुत खास है और मैं इसकी गरिमा को बखूबी समझती हूं। 'डाइट सब्या', जो कि 'डाइट प्रादा' की एक सस्ती कॉपी है, बस लोगों को नीचा दिखाकर लोकप्रियता पाने की कोशिश करता है, खासकर उन लोगों को निशाना बनाता है जो कड़ी मेहनत से अपनी पहचान बनाते हैं और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करते हैं, जैसे कि मैं।"

उर्वशी ने अपने बयान के अंत में लिखा, "मैंने इस बेकार और ध्यान खींचने वाली चीज को ब्लॉक और रिपोर्ट कर दिया है। मैं सभी से अपील करती हूं कि ऐसे झूठे दावों पर ध्यान न दें। मेरी पहचान मेरी मेहनत, लगन और समर्पण से बनी है। 'डाइट सब्या' जैसी छोटी सोच और झूठ मेरी चमक को कभी कम नहीं कर सकते। मैं हमेशा मजबूत रहूंगी।"

यह भी पढ़ें: बड़ी मुश्किल में फंसे फेमस एक्टर, दूसरे की तारीफ करने पर Ex-Manager के साथ पार की सारी हदें