Tara Sutaria: बॉलीवुड में इन दिनों तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के डेटिंग की अफवाहें जोरों पर हैं। हाल ही में दोनों को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जिसके बाद इन अफवाहों को और हवा मिल गई है। बता दें कि तारा और वीर को अक्सर साथ देखा जाता है, दोनों ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल रूप से स्वीकार नहीं किया है, लेकिन उनकी नजदीकियां कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं।
रेस्टोरेंट के बाहर तारा और वीर को देखने के लिए फैंस और पैपराजी की भीड़ जमा हो गई थी। जैसे ही तारा कार से उतरीं, वीर ने तुरंत उनका हाथ थाम लिया और उन्हें भीड़ से बचाते हुए रेस्टोरेंट के अंदर ले गए। वीर ने न सिर्फ तारा का ख्याल रखा, बल्कि विनम्रता से भीड़ से अनुरोध भी किया।
वायरल हो रहे वीडियो में तारा और वीर काफी करीब नजर आ रहे हैं और वीर का हाथ तारा के पास ही था। तारा को भी वीर की ओर हाथ बढ़ाते हुए देखा गया। इस दौरान तारा ने प्रिंटेड टॉप के ऊपर ब्लैक शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स पहने हुए थे। उन्होंने हील्स पहनी थी और एक बैग भी कैरी किया हुआ था। वहीं, वीर ब्लैक टी-शर्ट और मैचिंग ट्राउजर्स में नजर आए।
Published on:
02 Aug 2025 05:02 pm