27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट फैंस के ऊपर भड़के सोनू सूद, कहा- ‘एक दिन चीयर्स और दूसरे दिन…’

सोनू सूद (Sonu Sood) ने क्रिकेटर्स की ट्रोलिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी नाराजगी जताई है।

less than 1 minute read
Google source verification
sonu_sood

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद क्रिकेटर्स के फैंस के ऊपर भड़क उठे हैं। क्रिकेटर्स के सपोर्ट में उतरते हुए उनके फैंस से खिलाड़ियों का सम्मान करने की अपील की, जिन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। बता दें कि सोनू का ये कमेंट क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के फैंस की आलोचनाओं का सामना करने के बाद आया है।

भरे स्टेडियम में हुए ट्रोल

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी की कमान संभालने के बाद से, हार्दिक पंड्या को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आईपीएल 2024 मैचों के दौरान स्टेडियम में लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 का टीजर इस दिन होगा रिलीज! एक्स पर हो रहा ट्रेंड

किसी भी खिलाड़ी का नाम लिए बिना, सोनू ने एक्स पर लिखा, ''हमें अपने खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। वे खिलाड़ी जिन्होंने हमें गौरवान्वित किया, वे खिलाड़ी जिन्होंने हमारे देश को गौरवान्वित किया। एक दिन आप उनके लिए चीयर करते हैं और अगले दिन आप उनकी आलोचना करते हैं।''

यह भी पढ़ें: Latest Bollywood News

मुझे क्रिकेट पसंद है। मैं अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हर क्रिकेटर से प्यार करता हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस फ्रेंचाइजी के लिए खेलता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कप्तान के रूप में खेलते हैं या टीम में 15वें व्यक्ति के रूप में। वे हमारे हीरो हैं।''

कप्तानी संभालने के बाद, पंड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस को अपने दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह मैच राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था।

बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग