6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल की शादी को हुआ 1 महीना, एक्ट्रेस ने शेयर की पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को हुए एक महीना बीत चुका है। इस से जुड़ी तस्वीरें सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

मुंबई

Riya Chaube

Jul 24, 2024

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal

Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को शादी की थी। दोनों की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी। वहीं, शादी के एक महीने बाद सोशल मीडिया पर कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं। आइए डालते हैं इन तस्वीरों पर नजर।

सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ शेयर की तस्वीरें (Sonakshi Sinha and Zaheer IqbalPhotos)

शादी की वन मंथ एनिवर्सरी पर सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल के साथ कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में कपल वेकेशन पर एक-दूजे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहा हैं। शेयर की गई एक तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर दोनों स्विमिंग पूल में कोजी मूमेंट शेयर कर रहे हैं। एक फोटो में जहीर और सोनाक्षी को एक साथ खाने का लुत्फ लेते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में सोनाक्षी काउच पर बैठी हुई हैं और जहीर उन्हें पीछे से हग किए हुए नजर आ रहे हैं।

सोनाक्षी-जहीर की शादी के बारे में (About Sonakshi-Zaheer's Marriage)

सोनाक्षी और जहीर ने सात साल की रिलेशनशिप के बाद 23 जून को मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस शादी में दोनों के परिवार के साथ-साथ खास दोस्त भी शामिल हुए थे। वहीं शादी के बाद कपल ने एक शानदार रिसेप्शन भी रखा था, जिसमें बॉलीवुड के कई पॉपुलर सितारों ने शिरकत की थी।