
क्रितेटर स्मृति मंधाना का फेवरेट सिंगर है ये सुपरस्टार
Smriti Mandhana Favorite singer: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप की ट्रॉफी जीतकर पूरे देश को गर्व महसूस कराया है। ऐसे में स्मृति मंधाना जो वुमन क्रिकेट टीम की उपकप्तान हैं काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह म्यूजिक कंपोजर और निर्देश पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं और जल्द दोनों शादी भी करने वाले हैं, वहीं, पलाश मुच्छल कोई और नहीं बल्कि फेमस बॉलीवुड सिंगर पलक मुच्छल के भाई है। ऐसे में पलक स्मृति की ननद हैं। जहां पलक एक शानदार सिंगर है वहीं स्मृति अपनी ननद पलक से ज्यादा इंडस्ट्री के दूसरे सिंगर को पसंद करती हैं। वह जब भी मैच खेलने जाती है उससे पहले उनका एक ब्लॉकबस्टर गाना सुनकर जाती हैं। आईये जानते हैं कौन है वो सुपरहिट सिंगर जिसे स्मृति मंधाना करती हैं बेहद पसंद…
स्मृति मंधाना ने अपने फेवरेट सिंगर के बारे में खुद अमिताभ बच्चन के फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक स्पेशल एपिसोड में बताया था, जहां वह ईशान किशन के साथ आई थीं। बातचीत के दौरान स्मृति ने बताया कि उनके फेवरेट कोई और नहीं बल्कि अरिजीत सिंह हैं। उन्हें अरिजीत की आवाज इस कदर पसंद है कि वह हर मैच से पहले उनके गाने सुनती हैं और आगे बातचीत में उन्होंने अपने उस गाने के बारे में भी बताया उन्हें अच्छा लगता है...
अमिताभ बच्चन ने जब स्मृति से उनके पसंदीदा गाने के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का गाना 'चन्ना मेरेया' बेहद पसंद है। स्मृति ने बताया कि जब भी वह क्रिकेट पिच पर होती हैं, वह अक्सर यही गाना गुनगुनाती रहती हैं। स्मृति का यह खुलासा सुनते ही बिग बी ने तुरंत अरिजीत सिंह को कॉल मिलाकर उन्हें सरप्राइज कर दिया था। अरिजीत की आवाज सुनते ही स्मृति हैरान रह गईं थीं। अमिताभ बच्चन ने अरिजीत से गुजारिश की कि वह 'चन्ना मेरेया' गाना सुनाएं, जिस पर अरिजीत ने गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया।
अरिजीत सिंह ने जैसे ही गाना शुरू किया, ऑडियंस मंत्रमुग्ध हो गई। वहीं, स्मृति मंधाना भी गाना सुनते समय काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने कहा कि वह अपनी जिंदगी में यह पल कभी नहीं भूल पाएंगी। अपने लिए अरिजीत को विशेष रूप से गाते हुए सुनकर वह बेहद भावुक थीं और बताया कि वह ड्रेसिंग रूम में भी अक्सर उनका यही गाना गुनगुनाती हैं। दूसरी तरफ, अरिजीत भी बिग बी और स्मृति से बात करके बेहद खुश हुए थे।
Published on:
04 Nov 2025 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग

