Shehnaaz Gill Hospitalised: सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर बड़ी खबर आई है। उनकी तबीयत इन दिनों कुछ ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबीयत क्यों खराब है इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस खबर की जानकारी उनके भाई शहबाज बदेशा ने दी, जिन्होंने उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगी। शहबाज ने एक वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर की थी जिसमें शहनाज अस्पताल के बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं और उनके चेहरे को देखकर साफ नजर आ रहा है कि वह ठीक नहीं हैं।
शहनाज गिल का हाल चाल जानने के लिए करण वीर मेहरा अस्पताल पहुंचे थे। बिग बॉस 18 विनर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया और शहनाज की सेहत के बारे में जानकारी दी। साथ ही उनके जल्द ठीक होने की कामना भी की। करण ने कहा, “मैं चाहता हूं कि आप सभी इस लड़की के लिए खूब दुआ करें ताकि वह जल्द से जल्द पूरी एनर्जी के साथ वापस लौटे।”
करण ने वीडियो में आगे कैमरा शहनाज की तरफ घुमा दिया, जो बिस्तर पर लेटी हुई नजर आईं और शर्माते हुए अपना चेहरा छुपाती भी दिखीं। करण ने शहनाज का हाथ भी दिखाया, जो पट्टियों में लिपटा था और पास में सिरिंज रखी थी। शहनाज ने हंसते हुए कहा, “ये मुझे हंसा रहा है।” करण ने शहनाज को जल्द ठीक होने के लिए एनकरेज किया ताकि वे एक बार फिर एंजॉय कर सकें। शहनाज गिल के अस्पताल में भर्ती होने की वजह अभी साफ नहीं हुई है, लेकिन इस वीडियो के बाद उनके फैंस जरूर चिंता में आ गए हैं।
यह पहली बार नहीं है जब शहनाज को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी हुई हो। लगभग दो साल पहले, "थैंक यू फॉर कमिंग" के प्रमोशन के दौरान, उन्हें खाने-पीने की गंभीर समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर आई शहनाज ने अपनी मासूमियत से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वे अपनी बेबाक अंदाज के लिए बेहद पसंद की जाती हैं। अब लोग उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
Published on:
05 Aug 2025 08:07 am